Breaking News
लाफिंग बुद्धा को घर में लगाने से पहले जान लें यह पांच जरूरी बातें
लाफिंग बुद्धा को घर में लगाने से पहले जान लें यह पांच जरूरी बातें

लाफिंग बुद्धा को घर में लगाने से पहले जान लें यह पांच जरूरी बातें

वास्तु में ग्रह सज्जा का काफी महत्व माना जाता है। कहा जाता है कि घर में लाफिंग बुद्धा रखने से सकारात्मक ऊर्जा का प्रवेश होता है। व नकारात्मक ऊर्जा नष्ट होती है। लेकिन वास्तु शास्त्र में यह भी बताया गया है कि हर चीज को सही दिशा में रखना कितना जरूरी है यदि इन्हें सही दिशा में नहीं रखा जाए तो वास्तु दोष उत्पन्न हो सकता है।

इससे परिवार के सदस्यों की प्रगति रूक जाती है। इसलिए घर में सजावटी सामान रखते समय वास्तु के नियमों का ध्यान रखना बेहद जरूरी है। जिसमें विशेषकर लाफिंग बुद्धा घर में रखने से पहले कुछ बातें जरूरी हैं ध्यान रखनी। इसे घर में रखने से लोगों की किस्मत में बदलाव होता है।

यदि किसी व्यक्ति को लाफिंग बुद्धा गिफ्ट में मिलता है तो वह काफी शुभ माना जाता है।

यह भी पढ़े: अट्रैक्टिव होती है इस नाम की लड़कियां, पति के लिए होती है लकी

लाफिंग बुद्धा रखने से पहले रखें इन बातों का ध्यान:

• लाफिंग बुद्धा लगाते समय इस बात का अच्छे से ध्यान रखें कि इसे आप मुख्य द्वार पर लगाएं और मुख्य द्वार से इसकी ऊंचाई कम से कम ३० इंच होनी चाहिए। ध्यान रखें कि इसकी ऊंचाई 30 इंच से ज्यादा और साढ़े 32 इंच से कम ही होनी चाहिए।

• वास्तु जानकारों का मानना है कि म कम से कम आठ अंगुल की होना चाहिए।
• इस बात का भी ख्याल रखें कि लाफिंग बुद्धा का चेहरा हमेशा मुख्य द्वार की तरफ ही हो। ताकि दरवाजा खुलते ही सीधे मूर्ति का ही चेहरा दिखाई दे।
• लाफिंग बुद्धा को मूर्ति रसोई या डाइनिंग रम में ना रखें।
•लाफिंग बुद्धा की पूजा कभी ना करें।

 

About admin

Check Also

Aaj ka Rashifal 25 April 2023: जानें कैसा बीतेगा आपका आज का दिन

जानें इन राशि वालों का कैसा बीतेगा आज का दिन किन राशि वालों को होगा …