Breaking News

कोरियन लड़की से छेड़छाड़ , आरोपी गिरफ्तार

  • कोरियन यूट्यूबर लड़की से छेड़छाड़

  • दो आरोपी गिरफ्तार

  • वीडियो में लड़की को किस करके भागे आरोपी

नेशनल डेस्क:- मुंबई में देश को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है । मुबंई में एक कोरियन यूट्यूबर लड़की से छेड़छाड़ की गई । पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है ।

ये भी पढ़ें:-केंद्रीय जल शक्ति मंत्रालय के ट्विटर अकाउंट को किया गया रिस्टोर, देश में सरकारी साइट पर दूसरा साइबर अटैक

युवती के साथ आपत्तिजनक हरकत की 

बता दें कि युवती साउथ कोरिया की रहने वाली है।लाइव स्ट्रिमिंग के दौरान उसके साथ दो युवकों ने कथित तौर पर आपत्तिजनक हरकत की। अचानक एक युवक आया और लड़की किस किया ।  यह घटना बुधवार रात 8 बजे की बताई जा रही है।वायरल वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि दो युवक उसे बार बार गलत तरीके से छूने की कोशिश कर रहे हैं।एक युवक ने कोरियन युवती का हाथ पकड़ा और उसे चूमने की कोशिश करने लगा। इस पर युवती ने उसे सख्ती से दूर रहने के लिए कहा. फिर वो आगे की तरफ चलने लगी पीछे से दोनों युवक स्कूटी से आते हैं और उसे लिफ्ट देने की कोशिश करते हैं> एक लड़का टूटी-फूटी अंग्रेजी में बोलता है- सम, दिस सीट।इस दौरान युवती अपने YouTube चैनल के लिए लाइव स्ट्रिमिंग कर रही थी।

पुलिस ने दिया बयान

पुलिस ने कहा कि मुंबई में एक कोरियाई महिला को लाइव स्ट्रीमिंग के दौरान परेशान करने के आरोप में  मोबीन चांद मोहम्मद शेख उम्र 19 और मोहम्मद नकीब सदरेआलम अंसारी उम्र 20 को गिरफ्तार किया है। छेड़छाड़ का मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।पीड़ित युवती की तरफ से आधिकारिक तौर पर इसी शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है।

डरी हुई है युवती

इस घटना के बाद से युवती काफी डरी हुई है उसने ट्वीट कर कहा कि कल रात लाइवस्ट्रीमिंग के दौरान युवकों ने मुझे परेशान किया।मैंने पूरी कोशिश की कि मामले को आगे न बढ़ाऊं और निकल जाऊं,  कुछ लोगों ने कहा कि यह मेरे ज्यादा  फ्रेंडली होने और बातचीत शुरू करने की वजह से हुआ। इस घटना ने मुझे स्ट्रीमिंग के बारे में फिर से सोचने के लिए मजबूर कर दिया है।

कहीं भी हो सकती है घटना

इसके अलावा कोरियन युवती ने कहा कि इस तरह की घटना दुनिया में कहीं भी हो सकती है। वो अपने बॉएफ्रेंड के साथ ट्रेवल कर रही हैं। यह बस एक घटना है,  भारत के साथ साथ दूसरे देश के लोग मदद के लिए आगे आए। मैं मुंबई पुलिस की मदद से काफी खुश हूं,  जबकि मैंने किसी से कुछ नहीं कहा।सभी का शुक्रिया अदा करती हूं।

ये भी पढ़ें:-Gujarat Election 2022 Live: गुजरात चुनाव के पहले चरण में दोपहर 1 बजे तक हुआ 34.48% मतदान

About Mansi Sahu

Check Also

जदयू जिला कार्यकर्ता सम्मेलन, ‘भाजपा भगाओ देश बचाओ’ का लिया संकल्प

बापू भवन टाउन हॉल में सैकड़ों ने लिया “भाजपा भगाओ देश बचाओ” का संकल्प  यूपी …