Breaking News

Landslide In Uttarakhand: उत्तराखंड में भारी बारिश के बीच भूस्खलन, टनकपुर-पिथौरागढ़ मार्ग बंद

  • उत्तराखंड के भारी बारिश के बीच भूस्खलन

  • टनकपुर-पिथौरागढ़ मार्ग बंद

  • गाड़ियों की लगी लंबी लाइन

नेशनल डेस्क : उत्तराखंड में भारी बारिश के बाद भूस्खलन का दौर जारी है। भारी बारिश के बीच भूस्खलन के चलते टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग को बंद कर दिया गया है। इससे हाईवे के दोनों ओर गाड़ियों की लंबी लाइन लग गई।

Uttarakhand Landslide: चंपावत में लैंडस्लाइड, टनकपुर-पिथौरागढ़ मार्ग बंद,  जानें उत्तराखंड का मौसम - Landslide in Champawat Tanakpur Pithoragarh road  closed rainfall in Uttarakhand weather ...

राजमार्ग बंद होने के बाद प्रशासन हरकत में आया। टनकपुर और चंपावत की ओर से आवाजाही को रोक दिया गया। हाईवे से मलबे को हटाने का काम युद्धस्तर पर जारी है। फंसे यात्रियों के लिए पानी और बिस्किट की व्यवस्था की गई। प्रशासन जल्द से जल्द राजमार्ग पर आवागमन बहाल करने की कोशिश में जुटा हुआ है।

Heavy Rain and landslide in Uttarakhand Vehicles stuck on Tanakpur  Pithoragarh highway closed | Rain in Uttarakhand: टनकपुर-पिथौरागढ़ मार्ग पर  फंसी गाड़ियां, भूस्खलन के कारण हाईवे बंद | News Track ...

उत्तराखंड में हो रही भारी बारिश
मौसन विभाग ने शुक्रवार और शनिवार को राज्य में भारी बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी किया था। विशेषकर राज्य के पूर्वी और मध्य जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी गई थी। भूस्खलन का अंदेशा भी जताया गया था। लोगों को कम से कम अगले 2-3 दिनों तक बद्रीनाथ, केदारनाथ, हेमकुंड और राज्य के अन्य पहाड़ी स्थलों की यात्रा न करने की सलाह दी गई है।

Tanakpur-pithoragarh National Highway Remained Closed For One And A Half  Hours - डेढ़ घंटे बंद रहा टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग - Champawat  News

9 और 10 अक्टूबर को जताई बारिश
मौसम विभाग ने आज और कल यानी 9 और 10 अक्टूबर को भी बारिश की संभावना जताई है। लिहाजा खराब मौसम को देखते हुए तीर्थयात्रियों के साथ – साथ पर्यटकों को भी यात्रा न करने की सलाह दी गई है। लोगों से पहाड़ी इलाकों में यात्रा करने से बचने की अपील की गई है।

About News Desk

Check Also

जदयू जिला कार्यकर्ता सम्मेलन, ‘भाजपा भगाओ देश बचाओ’ का लिया संकल्प

बापू भवन टाउन हॉल में सैकड़ों ने लिया “भाजपा भगाओ देश बचाओ” का संकल्प  यूपी …