Breaking News

गुवाहाटी में शिवसेना विधायकों की देर रात बैठक, एकनाथ शिंदे चुने गए गुट का नेता

  • गुवाहाटी में देर रात शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे सहित पार्टी के बागी विधायकों की बैठक

  • बैठक में एकनाथ शिंदे को बागी विधायक गुट का नेता चुना गया

  • सीएम उद्धव ठाकरे ने भी बीते दिन शिवसेना विधायकों की बुलाई थी बैठक

Maharashtra Political Crisis: शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे सहित पार्टी के बागी विधायकों ने बीते दिन गुवाहाटी में देर रात बैठक की, जिसमें सभी ने एकमत के साथ एकनाथ शिंदे को बागी विधायक गुट का नेता चुना। राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी को इस विषय में अवगत कराते हुए पत्र में 37 बागी शिवसेना विधायकों के हस्ताक्षर किए गए।

सीएम उद्धव ठाकरे ने भी बीते दिन शिवसेना विधायकों की बैठक बुलाई थी, जिसमें सिर्फ 13 विधायक ही शामिल हुए। उद्धव ने कई विधायकों की सदन की सदस्यता रद्द करने की भी बात कही है। इसके जवाब में एकनाथ शिंदे ने कहा कि उन्हें किसी भी तरह से डराया नहीं का सकता है, क्योंकि वह बालासाहब ठाकरे की असली शिवसेना हैं। दूसरी तरफ शिवसेना सांसद संजय राउत ने शिंदे और अन्य बागी विधायकों को बात करने की सलाह दी है। उन्होंने कहा कि अगर वह कहेंगे तो शिवसेना महाविकास अगाडी गठबंधन से निकलने को तैयार है।

आपको बता दें कि महाराष्ट्र विधानसभा में कुल 288 सदस्य है वहीं सरकार बनाने के लिए बहुमत के तौर पर 145 विधायकों का समर्थन आवश्यक है। वर्तमान में शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस के गठबंधन वाली महाविकास अगाडी (MVA) सरकार के पास कुल 169 विधायक हैं वहीं राज्य में विपक्षी दल भाजपा के कुल 106 विधायक हैं। एकनाथ शिंदे के पार्टी से बगावत के बाद कुल 42 विधायकों के बागी होने के चलते MVA का सियासी समीकरण पूरी तरह से बिगड़ गया है।

About Ragini Sinha

Check Also

जदयू जिला कार्यकर्ता सम्मेलन, ‘भाजपा भगाओ देश बचाओ’ का लिया संकल्प

बापू भवन टाउन हॉल में सैकड़ों ने लिया “भाजपा भगाओ देश बचाओ” का संकल्प  यूपी …