Breaking News

बीजेपी छोड़ दो, वरना तुम्हें और तुम्हारे परिवार को मार दिया जाएगा,रामपुर सांसद को लश्कर-ए-खालसा की धमकी

  • सांसद घनश्याम सिंह लोधी को जान से मारने की धमकी मिली

  • संदेश भेजने वाले ने खुद को लश्कर-ए-खालसा संगठन का बताया

  • बीजेपी छोड़ दो, वरना तुम्हें और तुम्हारे परिवार को मार दिया जाएगा।’

(उत्तरप्रदेश डेस्क) उत्तर प्रदेश की रामपुर लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी  के सांसद घनश्याम सिंह लोधी को जान से मारने की धमकी मिली है. घनश्याम सिंह लोधी को WhatsApp पर धमकी भरा संदेश मिला है. संदेश भेजने वाले ने खुद को लश्कर-ए-खालसा संगठन का संदीप सिंह खालिस्तानी बताया है.

 सांसद के मुताबिक, उनके नंबर पर भेजे गए मैसेज में कहा गया है कि ‘बीजेपी छोड़ दो, वरना तुम्हें और तुम्हारे परिवार को मार दिया जाएगा।’

इतना ही नहीं, मैसेज में भाजपा और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ  के नेताओं के साथ-साथ भारतीय सेना को भी निशाना बनाए जाने की बात कही गई है। शिकायत मिलने के बाद पुलिस सतर्क हो गई है और मैसेज करने वाले की पहचान कर रही है।

'BJP छोड़ो नहीं तो परिवार समेत बम से उड़ा देंगे'... रामपुर सांसद को लश्कर-ए-खालसा की धमकी

रामपुर लोकसभा क्षेत्र से बीजेपी सांसद घनश्याम सिंह लोधी ने बताया कि शुक्रवार की सुबह करीब 8:00 और 8:30 बजे उन्हें वाट्सऐप पर दो बार धमकी मिली. उन्हें पहले वाट्सऐप पर कॉल किया गया था, उन्होंने कॉल नहीं उठाया तो फिर मैसेज भेजकर यह धमकियां दी गईं. मैसेज में उन्हें बीजेपी छोड़ने की चेतावनी दी गई थी. कहा गया था यदि उन्होंने बीजेपी नहीं छोड़ी तो परिवार समेत उन्हें बम से उड़ा दिया जाएगा. उसने अपने मैसेज में यह भी लिखा था कि बीजेपी और आरएसएस के नेता पहले से उनके निशाने पर हैं. पुलिस कप्तान ने सांसद की शिकायत पर उन्हें मामले की जांच का आश्वासन दिया है. उन्होंने बताया कि जिस नंबर से उन्हें संदेश भेजा गया था, उसे सर्विलांस पर लगा दिया गया है.

घनश्याम लोधी और तजिंदर सिंह

मैसेज मिलने के बाद उन्होंने थाने में मामला दर्ज कराया। पुलिस ने शिकायत के आधार पर भारतीय दंड संहिता  की धारा 506B सहित अन्य आपराधिक धाराओं में मामला दर्ज किया है। इसके साथ ही जिस नंबर से मैसेज मिला है, उसे ट्रैस करने के लिए भेज दिया गया है।

कहा जा रहा है कि लश्कर-ए-खालिस्तान नाम के इस संगठन ने पिछले कुछ दिनों महाराष्ट्र, यूपी, पंजाब, हरियाणा आदि के कई भाजपा नेताओं को पार्टी छोड़ने के लिए कहा है। ऐसा नहीं करने पर उन्हें और उनके परिवारों की हत्या करने की धमकी दी गई है।

About Sonal Pandey

Check Also

keshav prasad mourya

बसपा और सपा को लेकर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के बयान से मची खलबली

बलिया पहुंचे केशव मौर्य ने प्रशासनिक व विकास से जुड़े अधिकारियों के साथ की बैठक …