Breaking News

LPG Price Reduced: कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में कटौती, 198 रुपये तक सस्ता, जानिए अपने शहर के रेट

  • एलपीजी सिलेंडर इस्तेमाल करने वालों को बड़ी खुशखबरी

  • 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में कटौती

  • 198 रुपये तक की सस्ता हुआ कमर्शियल गैस सिलेंडर

नेशनल डेस्क: देश में आज एलपीजी सिलेंडर इस्तेमाल करने वालों को बड़ी खुशखबरी मिली है और इसके दाम में बड़ी कटौती की गई है। आईओसी की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में 198 रुपये तक की बड़ी कटौती की गई है। यह आदेश एक जुलाई से प्रभावी हो गया है।

आपको बता दें पहले दिल्ली में उपभोक्ताओं को कॉमर्शियल सिलेंडरों के लिए पहले जहां 2,219 रुपये चुकाने पड़ते थे, वहीं अब इसके लिए उन्हें 198 रुपये कम देने होंगे। 19 किग्रा के सिलेंडर के लिए अब उपभोक्ताओं को 2,021 रुपये देने होंगे।

आइए जानते हैं महानगरों में सिलेंडरों के दाम

  • दिल्ली- 2219 रुपये से घटकर 2021 रुपये।
  • मुंबई- 2171.50 रुपये प्रति सिलेंडर से घटकर 1981 रुपये।
  • कोलकाता- 2322 रुपये से घटकर 2140 रुपये।
  • चेन्नई- 2373 रुपये से घटकर 2186 रुपये प्रति सिलेंडर।

lpg, cylinder, price, increase, Government, Declaration, Dharmendra Pradhan

घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम
घरेलू एलपीजी सिलेंडर यानी 14.2 किलोग्राम वाला सिलेंडर न सस्ता हुआ है और न ही महंगा हुआ है। ये अब भी 19 मई वाले रेट से ही मिल रहा है और इसके उपभोक्ताओं को कोई राहत नहीं मिली है।

About News Desk

Check Also

नितिन गडकरी ने रोपवे और केबल कार उपकरण बनाने का कारखाना लगाने के लिए ऑस्ट्रियाई कंपनियों को आमंत्रित किया

भारत में ऑस्ट्रिया गणराज्य की राजदूत कैथरीन वाइजर की अगुवाई में पहुंचे प्रतिनिधिमंडल प्रशंसा की …