Breaking News

Maharashtra Political Crisis: एकनाथ शिंदे के खेमें में शिवसेना के 50 से अधिक विधायक, सूत्रों से मिली जानकारी

  • विरोधी नेता एकनाथ शिंदे के खेमे में शिवसेना के 50 से अधिक विधायक

  • महाविकास अगाडी गठबंधन के कुल 169 विधायक

  • शिवसेना की लगातार बढ़ती जा रही हैं मुश्किलें 

नेशनल डेस्क: महाराष्ट्र में राजनीतिक संकट के साथ शिवसेना की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं। ऐसे में सीएम उद्धव ठाकरे के हाथ से महाराष्ट्र की सत्ता जाती हुई दिखाई दे रही है। वहीं, सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक विरोधी नेता एकनाथ शिंदे के खेमे में शिवसेना के 50 से अधिक विधायक बताए जा रहे हैं।

वहीं शिवसेना की अगुवाई में महाविकास अगाडी गठबंधन के कुल 169 विधायक हैं, जबकि महाराष्ट्र विधानसभा में बहुमत का आंकड़ा 145 है। ऐसे में एकनाथ शिंदे द्वारा शिवसेना के 50 से अधिक विधायकों को पार्टी से तोड़कर अपने खेमे में जोड़ने के बाद एमवीए सरकार अल्पमत में आ जाएगी तथा शिवसेना के पास आधा दर्जन से भी कम विधायक बचेंगे।

आपको बता दें कि हाल ही में गुवाहाटी में बागी विधायकों की बैठक में सर्वसम्मिति के साथ एकनाथ शिंदे को गुट का नेता चुनते हुए महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी को चिट्ठी लिख सूचित कर दिया गया है।

About News Desk

Check Also

जदयू जिला कार्यकर्ता सम्मेलन, ‘भाजपा भगाओ देश बचाओ’ का लिया संकल्प

बापू भवन टाउन हॉल में सैकड़ों ने लिया “भाजपा भगाओ देश बचाओ” का संकल्प  यूपी …