Breaking News

ममता बनर्जी ने साबित किया उनमें और PM मोदी में एक करार हुआ- अधीर रंजन चौधरी

  • ममता बनर्जी ने राहुल गांधी की लीडरशिप पर उठाये सवाल

  • मोदी को कोई नहीं हरा सकेगा

  • मोदी जी के आदेश और निर्देश पर कह रही हैं- अधीर रंजन चौधरी

नेशनल डेस्क: 2024 चुनाव की जंग से पहले टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी ने कांग्रेस पर बड़ा जुबानी हमला बोला है। ममता बनर्जी ने राहुल गांधी की लीडरशिप पर सवाल उठाते हुए कहा है कि अगर राहुल गांधी विपक्ष के नेता बने रहे, तो मोदी को कोई नहीं हरा सकेगा। क्योंकि राहुल गांधी मोदी की सबसे बड़ी TRP हैं। अब कांग्रेस ने ममता पर पलटवार किया है।

                      West Bengal:'ममता दीदी ऐसा कुछ नहीं करेंगी जिससे मोदी जी नाराज हों', कांग्रेस नेता अधीर रंजन का बड़ा हमला - Adhir Ranjan Chowdhury Says Mamata Banerjee Will Not Do Any Thing Who

ममता बनर्जी के ‘राहुल गांधी विपक्ष के लीडर बने रहे तो नरेंद्र मोदी को कोई टारगेट नहीं कर सकता’ वाले बयान पर कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने कहा, ममता बनर्जी ये मोदी जी के आदेश और निर्देश पर कह रही हैं। ममता बनर्जी ने बंगाल में साबित कर दिया है कि उनमें और PM मोदी में एक करार हुआ है।

           Mamata Banerjee Mission To Praise PM Modi Congress Attack On Mamata Banerjee Statement On Rahul Gandhi | 'ममता दीदी का सबसे बड़ा मकसद PM मोदी को खुश करना', राहुल की लीडरशिप पर

तृणमूल संसदीय दल के वरिष्ठ नेताओं ने कहा है कि ममता का मानना है कि यदि कांग्रेस क्षेत्रीय ताकतों को उचित महत्व देते हुए विपक्ष के गोलमेज सम्मेलन का समर्थन करने के लिए अपनी नेतृत्वकारी भूमिका का त्याग कर देती है, तो भाजपा की लोकसभा सीटों की संख्या को 130 से कम करना संभव है। ममता बनर्जी के ‘राहुल गांधी विपक्ष के लीडर बने रहे तो नरेंद्र मोदी को कोई टारगेट नहीं कर सकता’ वाले बयान को लेकर कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि, ममता बनर्जी ये मोदी जी के आदेश और निर्देश पर कह रही हैं। ममता बनर्जी ने बंगाल में साबित कर दिया है कि उनमें और PM मोदी में एक करार हुआ है।

             ममता बनर्जी को परास्त किया जा सकता है, वह अजेय नहीं', सागरदिघी उपचुनाव परिणाम पर बोले कांग्रेस नेता अधीर रंजन | West Bengal Sagardighi Bypoll Result 2023, Congress ...

उन्होंने आगे कहा कि, ‘उनका मकसद कांग्रेस और राहुल गांधी को तबाह करना और इनकी छवि धूमिल करना है. ममता बनर्जी का नारा बदल चुका है, वे ED-CBI से बचना चाहती हैं। जो भी कांग्रेस का विरोध करेगा उससे मोदी खुश होंगे। उनका सबसे बड़ा प्रयास PM मोदी को खुश करना है।

About Sonal Pandey

Check Also

जदयू जिला कार्यकर्ता सम्मेलन, ‘भाजपा भगाओ देश बचाओ’ का लिया संकल्प

बापू भवन टाउन हॉल में सैकड़ों ने लिया “भाजपा भगाओ देश बचाओ” का संकल्प  यूपी …