Breaking News

दिल्ली के चांदनी चौक मार्किट में लगी भीषण आग, 80 दुकानें जलकर खाक,करोड़ों का नुकसान

नेशनल डेस्क: दिल्ली के चांदनी चौक इलाके में गुरुवार को भीषण आग लगने से कम से कम 80 दुकानें जलकर खाक हो गईं। दमकल विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।अधिकारी ने बताया कि लाजपत राय बाजार में आग लगने की सूचना सुबह करीब साढ़े चार बजे मिली। शुरूआत में दमकल की 13 गाड़ियां मौके पर भेजी गईं और बाद में छह और भेजी गईं।

दमकल कर्मियों को करनी पड़ी मशक्कत

संकरी गलियां होने के कारण दमकल कर्मियों को मौके पर पहुंचने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। दमकल अधिकारियों की सहायता के लिए वरिष्ठ पुलिस कर्मियों की एक टीम भी मौके पर भेजी गई थी। बचाव अभियान के लिए सेंट्रलाइज्ड एक्सीडेंट एंड ट्रॉमा सर्विसेज एम्बुलेंस को भी बुलाया गया था।

शॉर्ट सर्किट से हुआ हादसा

दमकल अधिकारी ने कहा कि सौभाग्य से इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ। सुबह आठ बजे तक आग पर काबू पा लिया गया। अधिकारी ने कहा कि शॉर्ट सर्किट से आग लगी हो सकती है, वहीं संपत्ति के नुकसान का पता लगाया जा रहा है।दिल्ली पुलिस ने कहा कि आग से कुल नुकसान करोड़ों में हो सकता है, सभी दुकानदारों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं।

About News Desk

Check Also

जदयू जिला कार्यकर्ता सम्मेलन, ‘भाजपा भगाओ देश बचाओ’ का लिया संकल्प

बापू भवन टाउन हॉल में सैकड़ों ने लिया “भाजपा भगाओ देश बचाओ” का संकल्प  यूपी …