Breaking News

प्रयागराज दलित हत्याकांड: मायावती का BJP पर वार, कहा- सपा के नक्शेकदम पर चल रही

लखनऊ:  बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने भाजपा पर तीखा हमला किया है। प्रयागराज में एक दलित परिवार के चार लोगों की हत्या को लेकर योगी सरकार को कठघरे में खड़ा करते हुए कहा कि भाजपा भी समाजवादी पार्टी के नक्शेकदम पर चल रही है।

बसपा प्रमुख ने ट्वीट किया, ‘उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में अभी हाल में दबंगों द्वारा की गई एक दलित परिवार के चार लोगों की निर्मम हत्या अति-दुःखद एवं शर्मनाक है। यह घटना भी सरकार की लचर कानून-व्यवस्था को दर्शाती है। ऐसा लगता है कि इस मामले में भाजपा भी अब सपा सरकार के ही नक्शेकदम पर चल रही है।’ मायावती ने ट्वीट किया, ‘इस घटना के बाद सबसे पहले पहुंचे बाबूलाल भांवरा के नेतृत्व वाले बसपा के प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि प्रयागराज में दबंगों का जबरदस्त आतंक है, जिसके कारण ही यह घटना हुई। बसपा की मांग है कि सरकार सभी दोषी दबंगों के विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई करे।’

मायावती के ट्वीट के कुछ देर बाद ही अखिलेश यादव ने भी इस घटना पर ट्वीट किया, ‘इलाहाबाद (प्रयागराज) के फाफामऊ में दबंगों द्वारा चार दलितों की हत्या दलित विरोधी भाजपा सरकार पर एक और बदनुमा दाग है। घोर निंदनीय।’ उन्होंने कहा,’ उम्मीद है ये अपराधी बिना चश्मे के भी दिख जाएंगे।’

About News Desk

Check Also

keshav prasad mourya

बसपा और सपा को लेकर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के बयान से मची खलबली

बलिया पहुंचे केशव मौर्य ने प्रशासनिक व विकास से जुड़े अधिकारियों के साथ की बैठक …