Breaking News

Meerut: 11 साल की बेटी के चरित्र पर शक, मां-बाप ने लाडली को गंगा नहर में फेंका

  • 11 साल की बेटी के चरित्र पर था शक

  • मां-बाप ने लाडली को गंगा नहर में फेंका

  • बच्ची के शव की तलाश में जुटी पुलिस

यूपी न्यूज: मेरठ में 11 साल की एक मासूम बच्ची को महज इसलिए अपनी जान गंवानी पड़ी क्योंकि उसके मां-बाप को उसके चरित्र पर शक था। इंतहा तब हो गई जब निर्दयी मां-बाप ने भोला की झाल ले जाकर गंगनहर में धक्का दे दिया। बच्ची का शव अभी तक नहीं मिल सका है। पुलिस द्वारा तलाश जारी है।

Murder News: 11 साल की लाड़ली के चरित्र पर था शक, मां-बाप ने मिलकर जिंदा  नहर में फेंका - there was doubt on the character of the 11 year old  lady-mobile

पुलिस ने बबलू उसकी पत्नी रूबी को किया गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक ग्रामीण केशव कुमार ने आज शाम न्यूजट्रैक को बताया कि घटना के संबंध में पुलिस ने बबलू उसकी पत्नी रूबी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के अनुसार पुलिस दंपति को वहां ले गई थी, जहां से उन्होंने बेटी को धक्का देने की बात स्वीकारी है। रविवार सुबह से बच्ची की तलाश जारी है। लेकिन अभी तक बच्ची का शव नहीं मिल सका है। बच्ची पांचवीं कक्षा में पढ़ती थीं। हत्या की वजह पूछने पर दंपति ने बताया कि उनकी बेटी लड़कों से बात करती थी। गलत इशारे करती थी इसलिए हमने उसे मार डाला।

nadi me nahane gae yuvakon me ek dooba use bachane me chah doobe | गढ़वा :  नदी में नहाने गये युवकों में एक डूबा, उसे बचाने में छह डूबे

ये था मामला
इधर गंगानगर थाना पुलिस के अनुसार गंगानगर निवासी बबलू मेरठ में ही एक दोपहिया कंपनी में काम करता है। एक सितंबर की शाम वह अपनी पत्नी रूबी को दवा दिलाने के लिए घर से निकला। बकौल बबलू उसकी बेटी भी साथ जाने की जिद्द करने लगी। दोनों उसे बाइक पर बैठाकर करीब एक किलोमीटर दूर एक बर्गर की दुकान पर लेकर पहुंचे। बबलू और रूबी ने बताया कि बर्गर दिलाने के बाद उन्होंने बेटी को वहीं से ही घर वापस भेज दिया। इसी दौरान वह लापता हो गई। देर रात तक तलाशने के बाद भी जब उनकी बेटी नहीं मिली तो उन्होंने पुलिस को सूचित किया।

Bengaluru: Techie falls to death from 10th floor- The New Indian Express

पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज करते हुए बच्ची की तलाश शुरू की। जांच में सर्विलांस टीम को भी लगाया गया था। शनिवार रात सर्विलांस टीम बबलू के घर पहुंची और उसे पत्नी रूबी सहित थाने लाकर सख्ती से पूछताछ की। बबलू और रूबी ने बताया कि बेटी गलत संगत में थी। जब वह नहीं मानी तो भोला की झाल ले गए और धक्का दे दिया।

About News Desk

Check Also

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन, ब्लैक लिस्टेड करने के नोटिस

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन  कार्यदायी संस्था सीएस कंस्ट्रक्शन को ब्लैक …