Breaking News

सीतापुर में मजदूरों से भरी बस खाई में पलटी, हादसे में 20 से अधिक मजदूर घायल

  • सीतापुर में हुआ सड़क हादसा

  • मजदूरों से भरी बस खाई में पलटी

  • हादसे में 20 से अधिक मजदूर घायल

यूपी डेस्क: सीतापुर में देर रात एक सड़क हादसा हुआ। मजदूरों से भरी एक बस सड़क किनारे खाई में पलट गई। हादसे के समय बस में 70 मजदूर सवार थे। इस हादसे में करीब 20 से अधिक मजदूर घायल हो गए, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है।

घने कोहरे के कारण हुआ हादसा

जानकारी के अनुसार बस मजदूरों को लेकर देर रात छत्तीसगढ़ जा रही थी, तभी रेउसा थाना क्षेत्र के इटौरी गांव के पास घने कोहरे के कारण बस अचानक सड़क किनारे वाली खाई में पलट गई। हादसे की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को ग्रामीणों की मदद से रेस्क्यू किया और इलाज के लिए स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया।

हादसे के बाद मची चीख पुकार

इस हादसे में 20 से अधिक मजदूर घायल हो गई हैं, जिनमें महिला, पुरुष सहित बच्चे शामिल है। इसमें से संतोष, नेक राम, संतराम, श्री राम, राकेश भिठना कला गांव के लोग गंभीर घायल हैं जिन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। वहीं, हादसे के बाद चीख पुकार मच गई। चीखने की आवाज सुनकर गांव के लोग घटना स्थल पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी।

पुलिस हादसे की जांच में जुटी

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि हादसे के कारणों की जांच की जा रही है। पुलिस बस के मालिक का भी पता लगा रही है। साथ में पुलिस ने कहा कि ये पता लगाने की कोशिश कर रही है कि क्या बस चालक वाहन चलाते समय नशे में था।

About News Desk

Check Also

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन, ब्लैक लिस्टेड करने के नोटिस

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन  कार्यदायी संस्था सीएस कंस्ट्रक्शन को ब्लैक …