Breaking News

मुनव्वर राणा का अपनी मांं पर अजीब बयान, बोले – बाप मुसलमान था, मां थीं या नहीं इसकी गारंटी नहीं लेता

  • मुनव्वर राणा का अजीबोगरीब बयान

  • मां को लेकर दिया अजीबोगरीब बयान

  • बाप मुसलमान था, मां की गारंटी नहीं

  • मुनव्वर ने पहले भी दिया विवादित बयान

नेशनल डेस्क: मशहूर शायर मुनव्वर राणा (Munawwar Rana) एक बार फिर अपने बयान की वजह से चर्चा में हैं। उन्होंने अपनी मांं को लेकर अजीबोगरीब बयान (Strange Statement) दिया है। उन्होंने कहा कि, “उनके पिता मुसलमान थे, लेकिन इस बात की गारंटी नहीं लेते कि उनकी मां भी मुसलमान थीं”। मुनव्वर राणा ने यूपी में बीजेपी (BJP) की पासमांदा मुस्लिमों (Pasmanda Muslims) को जोड़ने के लिए सम्मेलन को लेकर दिया।

ये भी पढ़े: 24 साल बाद गैर गांधी के हाथ में कांग्रेस की कमान, मल्लिकार्जुन खड़गे बने नए अध्यक्ष, शशि थरूर की भारी हार

मां पर अजीबोगरीब बयान

मां पर शायरी करने वाले शायर (Poet) ने पासमांदा मुस्लिमों को लेकर सम्मेलन पर बोलते हुए उन्होंने अपनी मांं तक पर अजीबोगरीब बयान दे दिया। एक चैनल से इंटरव्यू के दौरान उन्होंने पसमांदा सम्मेलन को लेकर बात की। पसमांदा सम्मेलन को लेकर सवाल पूछने पर उन्होंने कहा कि समाज में पिछड़े लोग को पसमांदा कहा जाता है। मुनव्वर ने बताया कि इस्लाम (Islam) में पसमांदा का कोई अर्थ नहीं था। उन्होंने कहा कि अरब (Arab) में भी कोई जाति के बारे में नहीं जानता था, हिंदुस्तान आने के बाद इस रंग में रंग गए।

“बाप मुसलमान था, मां थीं या नहीं, गारंटी नहीं लेता”

इस दौरान बात करते हुए मुनव्वर राणा ने अपनी मां पर अजीबोगरीब बयान दे दिया, जिसको लेकर सोशल मीडिया (Social Media) पर काफी चर्चा हो रही है। उन्होंने अपनी मां को लेकर कहा कि मेरा बाप मुसलमान था, इसकी मैं गारंटी लेता हूं। लेकिन मेरी मां भी मुसलमान थीं, इसकी गारंटी नहीं ले सकता। उन्होंने बताया कि मेरा फर्स्ट फादर जो इंडिया में आया, चाहे समरकंद, अफ्रीका, अरब या कहीं से भी आया हो, वह फौज के साथ आया था और फौजें बगल में बीवियां लेकर नहीं चलतीं।

ये भी पढ़े: अशोक गहलोत का मोदी और केजरीवाल पर तंज, केजरीवाल को बताया मोदी का भाई, चुनावी शैली पर उठाए सवाल

पहले भी दिया विवादित बयान

हालांकि, मुनव्वर राणा पहले भी कई विवादित बयान दे चुके हैं। उन्होंने ज्ञानवापी मामले (Gyanwapi Mosque Controversy) में जज को लेकर बयान दिया था। इससे पहले उन्होंने फ्रांस में हुए कट्टरवादी हमले को भी सही ठहराया था।

About Mansi Sahu

Check Also

जदयू जिला कार्यकर्ता सम्मेलन, ‘भाजपा भगाओ देश बचाओ’ का लिया संकल्प

बापू भवन टाउन हॉल में सैकड़ों ने लिया “भाजपा भगाओ देश बचाओ” का संकल्प  यूपी …