Breaking News

Dumka Death Case: दुमका में नाबालिग आदिवासी लड़की की रेप के बाद हत्या, आरोपी गिरफ्तार

  • दुमका में पेड़ से लटकता मिला नाबालिग लड़की का शव

  • चार महीने की गर्भवती होने पर कर दी हत्या

  • घटना के बाद इलाके में जबरदस्त आक्रोश

नेशनल डेस्क: झारखंड में इस समय महिलाओं, बच्चियों और लड़कियों के साथ हिंसा के मामले बढ़ गए हैं। दुमका में अभी छात्रा अंकिता की मौत का मामला ठंडा भी नहीं पड़ा था कि एक और इसी तरह का मामला सामने आया है। शुक्रवार को विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के श्रीअमड़ा से पुलिस ने पेड़ से लटकता हुआ एक नाबालिग लड़की का शव बरामद किया है। मृत लड़की की उम्र 14 साल के आस-पास है और वह आदिवासी समुदाय की है। वह रानेश्वर थाना इलाके के रंगलिया पंचायत की रहने वाली थी। किशोरी चार महीने की गर्भवती थी।

Mumbai: 30-year-old woman raped, brutalised, one arrested so far

इलाके में जबरदस्त आक्रोश
इस घटना के बाद इलाके में जबरदस्त आक्रोश है। लोग आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव को परिवारवालों को सौंप दिया है। मृतक किशोरी की मां के बयान पर दुमका के दिग्घी ओपी में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। प्राथमिकी में अरमान अंसारी नाम के युवक को नामजद करते हुए अरेस्ट कर लिया गया है। आरोपी पाकुड़ जिले के अमड़ापाड़ा का रहने वाला है और पेशे से राजमिस्त्री है।

Jharkhand: दुमका में एक और नाबालिग की रेप के बाद हत्या, पेड़ से लटका दी लाश - dumka Teenager girl body found hanging from tree after ankita murder case lcl - AajTak

गर्भवती होने पर कर दी हत्या
जानकारी के मुताबिक, आदिवासी समुदाय से आने वाली किशोरी अपने माता – पिता के साथ मजदूरी का काम करती थी। वह दुमका के निकट एक पंचायत में रिश्तेदार के यहां रहकर काम करने आती थी। आरोपी अरमान अंसारी जहां राज मिस्त्री का काम करता था, किशोरी भी वहीं काम करती थी। इसी दौरान अरमान ने किशोरी को प्रेम जाल में फंसाया और उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। वह जब गर्भवती हो गई थी तो आरोपी पर शादी का दवाब बना रही थी। इसके बाद अरमान ने उसकी हत्या कर लाश को पेड़ से लटका दिया ताकि मामला आत्महत्या का लगे।

UP: दो दिन से लापता थी बीए की छात्रा, बॉयफ्रेंड ने कहा- मैंने उसे मार दिया और... - girl student murder in Prayagraj Boyfriend Girlfriend lover lclt - AajTak

आरोपी के खिलाफ लगी पॉक्सो की धारा
डीआईजी सुदर्शन प्रसाद मंडल ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि मृतका गर्भवती है और उसके गर्भ में चार माह का भ्रूण पल रहा था। उन्होंने बताया कि आरोपी अरमान अंसारी के विरूद्ध भादवि की धारा 302, 376 और पोक्सो एक्ट लगाया गया है।

सीएम हेमंत सोरेन ने दिए कार्रवाई के निर्देश
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आदिवासी किशोरी की हत्या पर कहा कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस को न्याय सुनिश्चित करने के लिए इस मामले में सख्त कदम उठाने के निर्देश दिए गए हैं।

About News Desk

Check Also

जदयू जिला कार्यकर्ता सम्मेलन, ‘भाजपा भगाओ देश बचाओ’ का लिया संकल्प

बापू भवन टाउन हॉल में सैकड़ों ने लिया “भाजपा भगाओ देश बचाओ” का संकल्प  यूपी …