Breaking News

श्रद्धा वालकर हत्याकांड के आरोपी आफताब का नार्को टेस्ट खत्म, अंबेडकर अस्पताल में 2 घंटे तक चला टेस्ट

  • श्रद्धा वालकर हत्याकांड के आरोपी का नार्को टेस्ट खत्म

  • अंबेडकर अस्पताल में 2 घंटे तक चला नार्को टेस्ट

  • आफताब को लेकर अंबेडकर अस्पताल लेकर पहुंची थी पुलिस

नेशनल डेस्क: श्रद्धा वालकर हत्याकांड के आरोपी आफताब अमीन पूनावाला का नार्को टेस्ट खत्म हो गया है।  मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार दिल्ली पुलिस की तीसरी बटालियन की सुरक्षा में सुबह 8.40 बजे आफताब को लेकर रोहिणी के बाबा साहेब अंबेडकर अस्पताल पहुंची। जहां टेस्ट से पहले उसकी सामान्य जांच की गई।

अधिकारियों के मुताबिक टेस्ट 10 बजे शुरू हुआ और करीब 2 घंटे के बाद खत्म हो गया। वहीं, बीते दिन पॉलीग्राफ टेस्ट के बाद आफताब को लेकर जा रही पुलिस वैन पर हुए हमले को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे।

श्रद्धा वालकर हत्याकांड के आरोपी आफताब अमीन पूनावाला को नार्को टेस्ट के लिए अस्पताल लेकर पहुंची दिल्ली पुलिस. (ANI Photo)

अंबेडकर अस्पताल के बाहर भी बड़ी संख्या में दिल्ली पुलिस के जवान तैनात रहेंगे। लेकिन बीते दिन पुलिस बैन पर किए हमले के आरोप में 2 लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है।

आफताब का नार्को टेस्ट सुबह 10 बजे से शुरू होगा। इसके पहले डॉक्टरों की टीम उसका जरूरी मेडिकल टेस्ट करेगी। वहीं, दिल्ली पुलिस ने मंगलवार को बताया था कि पॉलीग्राफ टेस्ट यानी लाई डिटेक्टर टेस्ट में आफताब ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। उसने श्रद्धा की हत्या करने और शव के टुकड़े कर जंगल में फेंकने की बात कबूल कर ली है।

ये है मामला
आफताब पर 18 मई को श्रद्धा की गला दबाकर हत्या करने का आरोप है। श्रद्धा आफताब की गर्लफ्रेंड थी। दोनों मुंबई के रहने वाले थे। यहां वसई में दोनों लिव इन रिलेशन में रहते थे। बाद में दोनों ने दिल्ली रहने का फैसला किया। दोनों 8 मई से दिल्ली के महरौली में फ्लैट में लिव इन में रह रहे थे। 18 मई को श्रद्धा और आफताब का झगड़ा हुआ था। इसके बाद आफताब ने उसकी हत्या कर दी। इसके बाद आफताब ने उसके शव के 35 टुकड़े कर फ्रिज में रखा। वह रोज रात में महरौली के जंगल में शव के एक टुकड़े को फेंकने जाता था। पुलिस ने आफताब को 12 नवंबर को गिरफ्तार किया था.।

About News Desk

Check Also

जदयू जिला कार्यकर्ता सम्मेलन, ‘भाजपा भगाओ देश बचाओ’ का लिया संकल्प

बापू भवन टाउन हॉल में सैकड़ों ने लिया “भाजपा भगाओ देश बचाओ” का संकल्प  यूपी …