Breaking News

गोरखपुर दौर पर सीएम योगी ने अधिकारियों की लगाई क्लास, शहर में जलभराव को लेकर दिए सख्त निर्देश

  • गोरखपुर दौरे पर सीएम योगी

  • अधिकारियों संग सीएम योगी की बैठक

  • जलभराव को लेकर अधिकारियों की लगाई क्लास

उत्तर प्रदेश: दो दिवसीय गोरखपुर दौरे पर आए मुख्यमंत्री ने गोरखनाथ मंदिर में अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने मानसून की पहली वर्षा में प्रभावित हुए क्षेत्रों के बारे में जानकारी ली। साथ ही अधिकारियों को हिदायत दी कि शहर में जलभराव बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सूबे में मानसून ने दस्तक दे दी है, इसलिए अधिकारियों-कर्मचारियों को ज्यादा सतर्कता बरतने की जरूरत है। ताकि आमजन को किसी तरह की दिक्कत और कोई हादसा न होने पाए। सभी संबंधित विभाग मुस्तैदी से जहां समस्या हो समाधान के लिए तत्पर रहें।

यह भी पढ़ें: Share Market Today: भारतीय शेयर बाजार की लाल निशान से शुरूआत, सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट

सीएम योगी ने ऐसे समय पर जलजमाव को लेकर निर्देश दिये जब सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने इसे लेकर निशाना साधा था। गुरुवार की सुबह गोरखपुर में जलजमाव की तस्वीर ट्वीट कर अखिलेश यादव ने तंज कसते हुए लिखा कि यह है भाजपा के राज में विकास की झीलों से सजा… भाजपाई भ्रष्टाचार का भाजपाताल: ‘जल नगर’ गोरखपुर। उन्होंने गुजरात पर्यटन की मशहूर पंक्ति कुछ दिन तो गुजारो गुजरात में’ की तर्ज पर लिखा, गोरखपुर पर्यटन आपको आमंत्रित करते हुए कह रहा है : कुछ दिन तो तैरिए गोरखपुर में।

वहीं बैठक में नगर आयुक्त ने बताया कि जलनिकासी को लेकर पूरी तैयारी है। कर्मचारियों की ड्यूटी लगाने के साथ पंप सहित अन्य मशीनें भी तैयार हैं। विश्वास दिलाया कि पहली बारिश में लोगों को जलभराव की समस्या से नहीं जूझना पड़ा। मुख्यमंत्री ने कहा कि हर उस स्थान पर विशेष निगरानी रखी जाए, जहां जलभराव की आशंका अधिक है। नालों की सफाई का ध्यान रखा जाए। बैठक में उन्होंने संचालित विकास परियोजनाओं की प्रगति की सीएम योगी ने जानी। बैठक में जिलाधिकारी कृष्णा करुणेश, एसएसपी डॉ विपिन ताडा समेत कई अधिकारी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें: UP News: यूपी में जुमे की नमाज पर अलर्ट, PAC की 159 कंपनी तैनात

About Ravi Prakash

Check Also

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन, ब्लैक लिस्टेड करने के नोटिस

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन  कार्यदायी संस्था सीएस कंस्ट्रक्शन को ब्लैक …