Breaking News

सर्जिकल स्ट्राइक पर कांग्रेस ने फिर मांगे सबूत,बोले-सरकार के पास अगर वीडियो है तो उसे दिखाए

  • सरकार के पास अगर वीडियो है तो उसे दिखाए-अल्वी

  • दिग्विजय सिंह का सवाल गलत नहीं

  • सुरक्षा बलों पर हमें विश्वास

(नेशनल डेस्क) पाकिस्तान पर किए गए सर्जिकल स्ट्राइक को लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह के बयान पर विवाद बढ़ता ही जा रहा है. कांग्रेस के नेता शायद यह तय नहीं कर पा रहे हैं कि सेना के ‘सर्जिकल स्ट्राइक’ पर उन्हें कैसा रुख अपनाना है। पार्टी के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह कुछ दिनों पहले ‘सर्जिकल स्ट्राइक’ पर सवाल उठा चुके हैं। हालांकि, इस पर भाजपा ने जब कांग्रेस को घेरना शुरू किया तो कांग्रेस के बड़े नेताओं को सफाई देनी पड़ी। पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी और जयराम रमेश ने सफाई दी कि दिग्विजय सिंह के बयान का समर्थन नहीं करते और यह उनकी निजी राय है। राहुल गांधी ने कहा कि वह दिग्विजय सिंह के बयान से सहमत नहीं है। ‘सर्जिकल स्ट्राइक’ पर सवाल से उठा विवाद धीरे-धारे शांत हो ही रहा था कि कांग्रेस के नेता राशिद अल्वी ने एक बार फिर इस मुद्दे को हवा दे दी है।

कांग्रेस नेता राशिद अल्वी- India TV Hindi

कांग्रेस नेता राशिद अल्वी ने कहा, “हमें अपने सुरक्षा बलों पर भरोसा है लेकिन बीजेपी सरकार पर भरोसा नहीं कर सकते। सरकार का कहना है कि उसके पास (सर्जिकल स्ट्राइक का) वीडियो है तो इसमें क्या गलत है कि दिग्विजय सिंह सरकार से इसे दिखाने के लिए कह रहे हैं? हम (स्ट्राइक का) सबूत नहीं मांग रहे हैं, लेकिन सरकार को वह वीडियो दिखाना चाहिए जिसका वह दावा करती है।” अल्वी ने कहा कि सेना ने ऐसा कोई बयान नहीं दिया था कि हमारे पास वीडियो है। ये बयान सरकार का है कि उनके पास वीडियो है।

अल्वी ने कहा कि हमें अपनी देश की सेना, अपने सुरक्षा बलों पर पूरा भरोसा है. लेकिन बीजेपी की इस सरकार पर भरोसा नहीं है, जो झूठ बोलती है. इस मामले में बोला गया झूठ घातक साबित हो सकता है. अगर वीडियो है तो सरकार उसे दिखाए नहीं तो जनता से माफी मांगे.

राशिद अल्वी ने कहा कि दिग्विजय सिंह ने जो सवाल सरकार से पूछा है, उसमें गलत कुछ नहीं है. अगर  सरकार के पास सर्जिकल स्ट्राइक का वीडियो है तो उसे दिखाना चाहिए. जनता को नहीं तो प्रमुख राजनीतिक दल के नेताओं को दिखाना चाहिए. हम सर्जिकल स्ट्राइक का सबूत नहीं मांग रहे हैं, लेकिन सरकार अपने दावे वाला वीडियो दिखाना चाहिए.’राशिद अल्वी ने कहा कि भाजपा पर हमें भरोसा नहीं, अपनी सेना पर है. बीजेपी हमेशा झूठ बोलती है और इसी में माहिर है. अल्वी ने कहा कि अगर सरकार के  पास वीडियो नहीं है तो दिखाए नहीं तो  देश की जनता से माफी मांगे.

कांग्रेस नेता ने कहा कि सरकार वीडियो दिखा दे ताकि ये जो शक पैदा हो रहा है वे पता चल जाए. इससे पहले कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और पार्टी के भारत जोड़ो यात्रा की अगुवाई कर रहे राहुल गांधी ने भी दिग्विजय के बयान से किनारा कर लिया. उन्होंने कहा कि पार्टी उनके बयान से सहमत नहीं है. राहुल ने कहा कि पार्टी के विचार अलग हैं. उन्होंने यह भी कहा कि सुरक्षा बलों को सर्जिकल स्ट्राइक पर प्रूफ देने की कोई जरूरत नहीं है.

About Sonal Pandey

Check Also

जदयू जिला कार्यकर्ता सम्मेलन, ‘भाजपा भगाओ देश बचाओ’ का लिया संकल्प

बापू भवन टाउन हॉल में सैकड़ों ने लिया “भाजपा भगाओ देश बचाओ” का संकल्प  यूपी …