Breaking News

दहशत बरकरार, तुर्की-सीरिया के बाद अब ताइवान और अर्जेंटीना दो देशों में भी लगे भूकंप झटके

  • दहशत बरकरार

  • अब ताइवान और अर्जेंटीना दो देशों में भी लगे भूकंप झटके

  • ताइवान में 5.1 चिली में 4.2 तीव्रता का भूकंप आया

(नेशनल डेस्‍क) सोमवार को आए खतरनाक भूकंप  ने जमकर तबाही मचाई है तथा हजारों की संख्या में लोग मारे गए हैं. भूकंप की वजह से धरती के कांपने का सिलसिला थमा नहीं है. आज सुबह मंगलवार को तुर्की और पड़ोसी से काफी दूर 2 अन्य देशों भी भूकंप के झटके लगे हैं. ताइवान और अर्जेंटीना में भूकंप के झटके लगे हैं.

दहशत बरकरार, तुर्की सीरिया के बाद अब इन दो देशों में भी लगे भूकंप झटके | Taiwan  argentina face new earthquake hit after massive Turkey and Syria | TV9  Bharatvarsh

सेंट्रल वेदर ब्यूरो के अनुसार, आज मंगलवार सुबह स्थानीय समयानुसार सुबह 4:20 बजे पूर्वोत्तर ताइवान में 5.1 की तीव्रता का भूकंप आया, जिससे देश के अधिकांश हिस्सों में झटके महसूस किए गए. भूकंप का केंद्र हुलिएन काउंटी हॉल से 34.4 किमी उत्तर-पूर्वोत्तर में 15.8 किमी गहराई पर था.ताइवान अपने यहां 1 से 7 की तीव्रता के पैमाने का उपयोग करता है जो किसी विशिष्ट स्थान पर भूकंप की डिग्री को मापता है. भूकंप की तीव्रता हुलिएन और यिलान काउंटी में 4 और ताइचुंग और नानटौ काउंटी में 3 की तीव्रता का भूकंप दर्ज किया गया. जबकि ताओयुआन शहर में तीव्रता का स्तर 2 तक रहा.

भूकंप प्रभावित तुर्की, सीरिया में बचाव दल, राहत सामग्री भेजेगा भारत: पीएमओ  - Khabar Chhattisii Media

जबकि अर्जेंटीना के साल्टा प्रोविंस में 60 किलोमीटर की दूरी पर भूकंप के झटके लगे हैं. इससे एक दिन दिन पहले चिली में भी भूकंप के झटके लगे थे. चिली में 4.2 तीव्रता का भूकंप आया था.इससे पहले तुर्की और सीरिया में कल आए भूकंप के जोरदार झटकों ने दोनों देशों में जमकर तबाही मचाई. अब तक 4 हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. बड़ी संख्या में इमारतें भी ध्वस्त हो गई हैं. राहत और बचाव कार्य जारी है.

ईरान में आया 6 तीव्रता का तेज भूकंप, कल जापान में हिली थी धरती, 20 लाख घरों  की बिजली गुल – News18 हिंदी

मध्य तुर्की में कल सोमवार तड़के 7.8 तीव्रता का भूकंप आया और इसके बाद एक और तेज झटका महसूस किया गया. अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण के अनुसार, भूकंप का केंद्र गजियांतेप से करीब 33 किलोमीटर दूर 18 किलोमीटर की गहराई में था. भूकंप के आने के 10 मिनट बाद 6.7 की तीव्रता का एक और तेज झटका महसूस किया गया.4 हजार से अधिक लोगों की मौत के अलावा हजारों की संख्या में लोग घायल भी हुए हैं. भूकंप से हजारों इमारतों को भारी नुकसान पहुंचा है. भूकंप से हताहतों की संख्या बढ़ने की आशंका है, क्योंकि बचावकर्मी अब भी प्रभावित इलाकों में मलबे में फंसे लोगों की तलाश में जुटे हैं.

About Sonal Pandey

Check Also

जदयू जिला कार्यकर्ता सम्मेलन, ‘भाजपा भगाओ देश बचाओ’ का लिया संकल्प

बापू भवन टाउन हॉल में सैकड़ों ने लिया “भाजपा भगाओ देश बचाओ” का संकल्प  यूपी …