Breaking News

सबसे लंबी नाक वाले इंसान का फोटो वायरल, देख हैरत में पड़ गए लोग…

सोशल मीडिया पर अजीब चीज किस्म की वायरल होती रहती हैं। इस बार इंटरनेट पर यूजर्स सबसे लंबी नाक वाले आदमी की तस्वीर देख कर हैरत में हैं। यह कहानी थॉमस वेडर्सकी है जिन्हें सोशल मीडिया पर खूब लोकप्रियता मिल रही है। ट्विटर पर एक पेज हिस्टोरिक विड्स ने एक फोटो पोस्ट की थी जो कि एक म्यूज़ियम में रखे मोम के पुतले की है।

ये भी पढ़ें:-दुनिया की आबादी आठ अरब पार, पुरुषों से ज्यादा जीतीं हैं महिलाएं, यूएन ने जारी किया रिपोर्ट

12 नवंबर को किए गए ट्वीट में ट्विटर हैंडल की ओर से यह भी कहा गया कि वेडर्स की नाक करीब 7.5 इंच लंबी रही। गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स वेबसाइट का एक पेज भी वेडर्स के नाम पर है। इसके अनुसार वह एक घुमंतू सर्कस का हिस्सा थे। हिस्टोरिक विड्स ने अपने एक ट्वीट में कहा कि थॉमस वेडहाउस 18वीं सदी के एक इंग्लिश सर्कस के परफॉरमर थे। वह दुनिया में सबसे लंबी नाक के लिए जाने जाते थे। इसकी लंबाई 7.5 इंच लंबी थी।

इस ट्वीट को 1.20 यूजर्स ने लाइक किया है और इसे 7,200 यूजर्स ने रीट्वीट किया है। एक यूजर कहता है मेरा मतलब यही ट्विटर को सबसे बेहतरीन बनाता है। धन्यवाद दूसरे यूजर ने कमेंट करते हुए कहा कि उसे कभी कोई दौड़ नहीं हारने के लिए भी जाना जाता है। हालांकि यह सबसे लंबी नाक के साथ जीवित व्यक्ति का रिकॉर्ड तुर्की के मेहमत ओज़ीयूरेक के पास है। रिकॉर्ड पिछले साल नवंबर में गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड ने कंफर्म किया था। उनकी नाक 3.46 इंच लंबी है। जीडब्लूआर ने भी वेडर्स की उपलब्धियों को गिनाते हुए अपनी वेबसाइट पर कहा कि ऐसे ऐतिहासिक तौर पर लिखा हुआ है कि थॉमस वेडर्स जो 1770 के दशक में इंग्लैंड में रहता था और जो एक घुमंतू सर्कस का सदस्य था। उसकी नाक 19 सेंटीमीटर की थी।

ये भी पढ़ें:-PAK PM Corona Positive: पाकिस्तान पीएम शहबाज शरीफ एक बार फिर हुए कोरोना संक्रमित

 

About Sakshi Singh

Check Also

Imran Khan Arrested: इस्‍लामाबाद हाईकोर्ट से रेंजर्स ने पूर्व पीएम इमरान खान को किया गिरफतार

फौज को धमकी के 4 घंटे बाद गिरफ्तारी इस्‍लामाबाद हाईकोर्ट से रेंजर्स ने किया अरेस्‍ट …