Breaking News

प्रयागराज पहुंचे पीएम मोदी, 16 लाख महिलाओं को देंगे कैश स्कीम की सौगात

  • पीएम मोदी एसएचजी के खातों में एक हजार करोड़ रुपऐ की राशि करेंगे ट्रांसफर
  • लगभग 16 लाख महि​लाओं को पहुंचेगा लाभ
  • पीएम मोदी करीब 2 घंटे 3 मिनट रहेंगे प्रयागराज में

यूपी डेस्क: उत्तर प्रदेश विधानससभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ताबड़तोड़ दौरे कर रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी आज महिलाओं को बड़ी सौगात देने जा रहे हैं। प्रधानमंत्री आज प्रयागराज का दौरा करेंगे और दो लाख से अधिक महिलाओं की मौजूदगी वाले एक अनोखे कार्यक्रम में भाग लेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक ये कार्यक्रम महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए विशेष रूप से जमीनी स्तर पर, उन्हें आवश्यक कौशल, प्रोत्साहन और संसाधन प्रदान करने के प्रधानमंत्री मोदी के दृष्टिकोण के अनुरूप आयोजित किया जा रहा है।

दीनदयाल उपाध्याय योजना- राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत ट्रांसफर होगा फंड
पीएमओ ने कहा कि वह स्वयं सहायता समूह (एसएचजी) के खातों मे 1000 करोड़ रुपये की राशि हस्तांतरित करेंगे जिससे लगभग 16 लाख महिला सदस्यों को लाभ पहुंचेगा। उसने बताया कि यह हस्तांतरण दीनदयाल उपाध्याय योजना- राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (डीएवाई) के तहत किया जाएगा ,जिसमें 80,000 एसएचजी को प्रति एसएचजी 1.10 लाख रुपये का सामुदायिक निवेश कोष (सीआईएफ) प्राप्त होगा और 60,000 एसएचजी को प्रति एसएचजी 15,000 रुपये की चक्रीय (रिवॉल्विंग) निधि प्राप्त होगी।

मुख्यमंत्री कन्या सुमंगल योजना के तहत 20 करोड़ रुपए की धनराशि होगी ट्रांसफर
पीएम मोदी करीब 2 घंटे 3 मिनट प्रयागराज में रहेंगे। पीएम मोदी के कार्यक्रम में करीब 2 लाख से ज्यादा महिलाओं के शामिल होने की संभावना है। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री कन्या सुमंगल योजना के तहत 20 करोड़ रुपए से अधिक की धनराशि ट्रांसफर करेंगे। कार्यक्रम का मूल उद्देश्य आधी आबादी को सम्मानित कर उनके काम की सराहना करना है। कार्यक्रम में शामिल होकर महिलाओं को उनके काम के लिए मंच से सम्मानित भी किया जाएगा।

प्रधानमंत्री मोदी प्रयागराज के बमरौली एयरपोर्ट दोपहर 12:45 पर पहुंचेंगे, जिसके बाद वह बमरौली हवाई अड्डे से परेड ग्राउंड में बने हेलीपैड पर आएंगे। पीएम दोपहर 1.05 बजे परेड मैदान हेलीपैड पहुंचेंगे जिसके बाद वो 1:10 बजे कार्यक्रम स्थल पर पहुंचेगे। 1:10 बजे से 1:15 बजे वो कार्यक्रम के बारे में प्रदर्शनी का अवलोकन करेंगे, जिसके बाद 1.17 पर वो मंच पर पहुंचेंगे।

About News Desk

Check Also

keshav prasad mourya

बसपा और सपा को लेकर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के बयान से मची खलबली

बलिया पहुंचे केशव मौर्य ने प्रशासनिक व विकास से जुड़े अधिकारियों के साथ की बैठक …