Breaking News

आज देश के सबसे बड़े गंगा एक्सप्रेस वे की नींव रखेंगे PM मोदी, पश्चिम से पूरब तक 12 जिलों को होगा फायदा

  • गंगा एक्सप्रेस वे यूपी का सबसे बड़ा रोज प्रोजेक्ट
  • 36 हजार करोड़ की लागत से बनकर तैयार होगा गंगा एक्प्रेस
  • 2025 तक् तैयार हो जाएगा एक्सप्रेस वे

यूपी डेस्क: विधानसभा चुनाव से पूर्व प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एक बार उत्तर प्रदेश के दौरे पर हैंं। पीएम मोदी आज उत्‍तर प्रदेश के ऐतिहासिक सबसे लंबे गंगा एक्सप्रेस-वे का दोपहर 12.50 बजे शिलान्यास करेंगे। इसके लिए वे रोजा के रेलवे मैदान पहुंचेंगे और वहां एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। मेरठ से लेकर प्रयागराज तक 594 किलोमीटर लंबा गंगा एक्सप्रेस वे यूपी का सबसे लंबा एक्सप्रेस वे होगा। इसके शिलान्यास के लिए पीएम मोदी आज दोपहर 1 बजे शाहजहांपुर पहुंचेगे। गंगा एक्सप्रेस के शिलान्यास के लिए पूरी तैयारी यहीं की गई है। बता दें कि गंगा एक्सप्रेस वे यूपी का सबसे बड़ा रोज प्रोजेक्ट है, जो मेरठ से लेकर प्रयागराज के बीच 7 नेशनल हाइवे को जोड़ेगा। 36 हजार करोड़ की लागत से बनने वाला गंगा एक्प्रेस वे 2025 तक बन कर तैयार हो जाएगा।

यह एक्सप्रेस-वे मेरठ, हापुड़, बुलंदशहर, अमरोहा, संभल, बदायूं, शाहजहांपुर, हरदोई, उन्नाव, रायबरेली, प्रतापगढ़ और प्रयागराज से होकर गुजरेगा. इस एक्सप्रेस-वे के लिए जरूरी 518 ग्राम पंचायतों के 7368 हेक्टेयर जमीन अधिग्रहण का करीब 96 फीसदी काम पूरा हो चुका है.

उल्लेखनीय है कि दिल्ली बॉर्डर से बलिया तक गंगा के किनारे 1020 किलोमीटर में यह एक्सप्रेस-वे बनाए जाने का प्रस्ताव है। प्रोजेक्ट के पहले चरण में 594 किलोमीटर लंबा छह लेन वाला यह एक्सप्रेस-वे मेरठ के बिजौली गांव के पास से शुरू होकर प्रयागराज के जुदापुर दांडू गांव तक जाएगा। इसे 36,200 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से निर्मित किया जाएगा। मेरठ के बिजौली गांव से शुरू होकर प्रयागराज के जुड़ापुर दांदू गांव तक पहुंचने में 12 जिलों की 30 तहसीलों का क्षेत्र इसमें शामिल होगा।

यह एक्सप्रेस-वे पश्चिमी और पूर्वी क्षेत्रों को जोड़ने वाला, उत्तर प्रदेश का सबसे लंबा एक्सप्रेस-वे बन जाएगा। प्रोजेक्ट के दूसरे चरण में एक्सप्रेस-वे प्रयागराज से बलिया तक कुल 316 किलोमीटर लंबाई में बनाया जाना है। फेज -2 में ही दिल्ली के तिगड़ी से यूपी बॉर्डर तक 110 किलोमीटर में एक्सप्रेस-वे प्रस्तावित है।

About News Desk

Check Also

keshav prasad mourya

बसपा और सपा को लेकर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के बयान से मची खलबली

बलिया पहुंचे केशव मौर्य ने प्रशासनिक व विकास से जुड़े अधिकारियों के साथ की बैठक …