Breaking News

Prayagraj Violence: मास्टरमाइंड जावेद अहमद की पत्नी करेगी ध्वस्तीकरण के खिलाफ इलाहाबाद हाईकोर्ट में याचिका

  • मास्टरमाइंड जावेद अहमद की पत्नी करेगी हाईकोर्ट में याचिका

  • हाईकोर्ट के आधा दर्जन वकीलों की तरफ से चीफ जस्टिस को भेजी गई थी पत्र याचिका भेजी

  • प्रयागराज हिंसा के कथित मास्टरमाइंड जावेद पंप के घर पर चलाया था बुलडोजर

यूपी डेस्क: प्रयागराज में जुमे की नमाज के बाद पथराव आगजनी मामले के आरोप में गिरफ्तार मास्टर माइंड जावेद अहमद की पत्नी व परिवार के लोग मकान ध्वस्तीकरण के खिलाफ इलाहाबाद हाईकोर्ट में याचिका दायर करेंगे।

कुछ वकीलों ने मुख्य न्यायाधीश को पत्र लिखकर याचिका कायम कर हस्तक्षेप करने की मांग की थी। कोई याचिका कायम नहीं होने के कारण परिवार ने याचिका दायर करने की तैयारी की है। अधिवक्ता के के राय ने बताया कि याचिका की तैयारी की जा रही है। आज दाखिल की जायेगी‌ और कोर्ट से सुनवाई की प्रार्थना की जायेगी।

मंगलवार सुबह हाईकोर्ट में औपचारिक याचिका दाखिल कर दी जाएगी: वकील केके राय
वहीं, पत्र याचिका दाखिल करने वाले वकील केके राय ने कहा कि औपचारिक याचिका तैयार की जा रही है। मंगलवार सुबह हाईकोर्ट में औपचारिक याचिका दाखिल कर दी जाएगी। उन्होंने कहा कि अदालत से इस याचिका को मंगलवार को ही सुने जाने का अनुरोध भी किया जाएगा।

आधा दर्जन वकीलों की तरफ से चीफ जस्टिस को भेजी गई पत्र याचिका
वहीं, प्रयागराज हिंसा के कथित मास्टरमाइंड जावेद पंप के घर पर बुलडोजर चलाए जाने के मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट ने पत्र याचिका पर सुनवाई से इनकार कर दिया है। हाईकोर्ट के आधा दर्जन वकीलों की तरफ से चीफ जस्टिस को पत्र याचिका भेजी गई थी। हाईकोर्ट के एक्टिंग चीफ जस्टिस ने कहा- “इस मामले में औपचारिक तौर पर याचिका दाखिल की जा सकती है। याचिका दाखिल कर मुकदमे को उसी दिन सुने जाने की अपील की जा सकती है।”

About News Desk

Check Also

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन, ब्लैक लिस्टेड करने के नोटिस

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन  कार्यदायी संस्था सीएस कंस्ट्रक्शन को ब्लैक …