Breaking News

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आज सभी राज्यपाल, LG को देंगे फेयरवेल, 24 जुलाई को खत्म हो रहा है कार्यकाल

  • राष्ट्रपति का 24 जुलाई को खत्म हो रहा कार्यकाल

  • 18 जुलाई को होना है राष्ट्रपति चुनाव

  • 6 अगस्त को उप राष्ट्रपति के चुनाव होंगे

नेशनल न्यूज: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आज शनिवार को देश के सभी राज्यपाल और उपराज्यपाल को फेयरवेल पार्टी देंगे। राष्ट्रपति भवन में शाम 7 बजे रात्रिभोज का आयोजन किया गया है। जिसकी सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। दरअसल, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का कार्यकाल 24 जुलाई को समाप्त होगा। इससे पहले 18 जुलाई को राष्ट्रपति का चुनाव होना है। चुनाव के बाद 21 जुलाई को देश को नया राष्ट्रपति मिलेगा। वहीं, आगामी राष्ट्रपति चुनाव को लेकर बीजेपी ने अपने सभी सांसदों को विशेष निर्देश दिया है। साथ ही सभी को आज शनिवार को दिल्ली पहुंचने के लिए कहा गया है। राष्ट्रपति भवन में आज सभी बीजेपी और सहयोगी दलों के सांसदों की डिनर पार्टी होगी।

यह भी पढ़ें: बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे के उद्घाटन समारोह में बोले सीएम योगी, विकास की रफ्तार पकड़ेगा बुंदेलखंड

आपको बता दें कि, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का कार्यकाल 24 जुलाई को खत्म हो रहा है। रिटायरमेंट के बाद उन्हें अपना आवास यानि देश के प्रथम नागरिक का आवास ‘राष्ट्रपति भवन’ खाली करना होगा। राष्ट्रपति भवन में देश का नया राष्ट्रपति रहेगा। मौजूदा राष्ट्रपति को नया सरकारी भवन आवंटित किया जाएगा। नए आवास में रहने के बाद रामनाथ कोविंद के पते से अब राजपथ हटकर जनपथ जुड़ जायेगा। क्योंकि उन्हें जनपथ रोड पर ही एक बंगला आवंटित किया गया है। जहां वो अपने रिटायरमेंट के कुछ दिनों बाद आकर रहने लगेंगे। 25 जुलाई से मौजूदा राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का नया ठिकाना, कांग्रेस प्रमुख सोनिया गांधी के बंगले के बिल्कुल करीब होगा। जनपथ रोड पर 12 नंबर बंगला उनके लिए आवंटित किया गया है।

वहीं एक दिन बाद यानी 17 जुलाई को उपराष्ट्रपति वेंकैया नाडयू सभी राज्यपाल और उपराज्यपाल को लंच के लिए बुलाएंगे। दरअसल 10 अगस्त को वर्तमान उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू का कार्यकाल समाप्त होगा। इससे पहले 6 अगस्त को उपराष्ट्रपति पद के लिए भी चुनाव होना है। अधिसूचना के साथ ही नामांकन की प्रक्रिया शुरू होकर 19 जुलाई तक चलने वाली है। उपराष्ट्रपति चुनाव के नतीजे भी 6 अगस्त को ही जारी कर दिए जाएंगे।

यह भी पढ़ें: पीएम मोदी ने यूपी को दी बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे की सौगात, कहा- हमारी सरकार में शिलान्यास और लोकार्पण दोनों होते हैं

About Ravi Prakash

Check Also

जदयू जिला कार्यकर्ता सम्मेलन, ‘भाजपा भगाओ देश बचाओ’ का लिया संकल्प

बापू भवन टाउन हॉल में सैकड़ों ने लिया “भाजपा भगाओ देश बचाओ” का संकल्प  यूपी …