Breaking News

राहुल गांधी का वीडियो हुआ वायरल, बच्चों के साथ दौड़ते नजर आए राहुल

  • सुर्खिय़ों में बनी भारत जोड़ो यात्रा

  • राहुल गांधी का वीडियो हुआ वायरल

  • बच्चों के साथ दौड़ते नजर आए राहुल

  • राहुल गांधी की फिटनेस की हो रही चर्चाएं

नेशनल डेस्क:-कांग्रेस(Congress) अपनी भारत जोड़ो यात्रा (bharat jodo yatra)के चलते काफी सुर्खियों में बनी हुई है । आज तेलंगाना (Telangana)में इस यात्रा का 5वां दिन है। इस यात्रा की कई तस्वीरें और वीडियो(Photos and Videos) सामने आई । लेकिन आज कुछ ऐसा देखने को मिला जिसने सभी को हैरान कर दिया। आज राहुल गांधी जो कि इस यात्रा का नेतृत्व कर रहे हैं बच्चों के साथ दौड़ लगाते हुए नजर आए।

ये भी पढ़ें:-हिमाचल में चुनावी दंगल, प्रदेशभर से 92 प्रत्याशियों ने नाम लिया वापिस

बच्चों के साथ राहुल दौड़े

बता दें राहुल गांधी ने शनिवार को तेलंगाना के महबूबनगर(Mahbubnagar) शहर के धर्मपुर(Dharampur) से अपनी भारत जोड़ो यात्रा फिर से शुरू की और आज करीब 20 किमी (20km)दूरी तय करने की उम्मीद है। वायनाड(Wayanad) से सांसद राहुल गांधी(MP Rahul Gandhi) अपनी यात्रा में चल रहे थे तभी अचानक वहीं एक बच्चों का मार्च(march)  निकल रहा था जिसमें बच्चे दौड़ रहे थे। उसमें राहुल शामिल हो गए । अचानक से राहुल को दौड़ते देख उनके सुरक्षाकर्मी(Security personnel) ,तेलंगाना कांग्रेस कमेटी (Telangana Congress Committee)के अध्यक्ष रेवंत रेड्डी(President Revanth Reddy) और अन्य लोगों ने भी दौड़ना शुरू कर दिया।

कर्नाटक में राहुल ने किया स्प्रिंट

वहीं कर्नाटक में भारत जोड़ो यात्रा के दौरान इस महिने की शुरूआत में प्रदेश के पूर्व सीएम सिद्धारमैया(Former CM Siddaramaiah) और राज्य कांग्रेस प्रमुख डीके शिवकुमार (state Congress chief DK Shivakumar)के साथ भी राहुल ने छोटा सा स्प्रिंट किया था । भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल की फिटनेस(fitness) की चर्चा भी होने लगी है।

राहुल की फिटनेस की चर्चाएं जोरों पर

भारत जोड़ो यात्रा में राहुल की कई तस्वीरें और वीडियो सामने आती रहती हैं।उनकी फिटनेस भी इस दौरान काफी चर्चा बटोर रही है। इस यात्रा में स्प्रिटिंग, पुश-अप्स(push-ups) करना, एक टैंक पर चढ़ना(climbing a tank), बच्चों को अपने कंधों पर ले जाना(carrying kids on your shoulders), रोजाना 25 किमी पैदल चलना, उनकी फिटनेस सुर्खियों में रही है।

ये भी पढ़ें:-यूनिफॉर्म सिविल कोड पर राजनीति शुरू, मायावती ने साधा बीजेपी पर निशाना

बीजेपी पर राहुल ने लगाया आरोप

वहीं राहुल गाँधी पर बीजेपी(bjp) की तरफ से तंज कसे जा रहे हैं। लेकिन फिर भी राहुल डरते हुए नजर नहीं आ रहे हैं। बल्कि राहुल ने बीजेपी पर लोगों को आपस में लड़वाकर देश को कमजोर करने का आरोप लगाया है। उन्होंने ये भी कहा कि नोटबंदी और जीएसटी जैसी नीतियों को लागू किया, जिससे गरीब लोगों(poor people), किसानों(farmers), मजदूरों (workers)और छोटे व्यापारियों(small traders) को नुकसान हुआ है.

About Mansi Sahu

Check Also

जदयू जिला कार्यकर्ता सम्मेलन, ‘भाजपा भगाओ देश बचाओ’ का लिया संकल्प

बापू भवन टाउन हॉल में सैकड़ों ने लिया “भाजपा भगाओ देश बचाओ” का संकल्प  यूपी …