Breaking News

‘हिन्दू और हिन्दुत्व’ पर राहुल का ज्ञान बुद्धि का फेर : योगी

यूपी डेस्क: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि ‘जिन्हें मंदिर में पूजा करना नहीं आता, वे हिन्दू और हिन्दुत्व का ज्ञान दे रहे हैं।’ अमेठी में 293 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले राजकीय मेडिकल कॉलेज के शिलान्यास के बाद जगदीशपुर के मुबारकपुर में जनसभा में पुरानी घटना याद करते हुए योगी ने कहा, ‘2017 के दिसम्बर में गुजरात विधानसभा चुनाव के दौरान यहां के पूर्व सांसद (राहुल गांधी) एक मंदिर में गए।

सीएम योगी ने कांग्रेस के खिलाफ अपनाया आक्रामक रुख

सीएम योगी ने आगे कहा कि लेकिन जैसे ही वह घुटने टेककर बैठे, वहां के पुजारी ने टोक दिया कि पालथी लगाकर बैठो, यह मंदिर है, मस्जिद नहीं।’ गांधी पर कटाक्ष करते हुए योगी ने कहा, ‘अब जिन लोगों के पास इतना भी संस्कार नहीं, वे हिन्दू और हिन्दुत्व के बारे में इस प्रकार का दुष्प्रचार करें तो यह उनकी बुद्धि का फेर है।’

विघटन और विभाजन कांग्रेस का हिस्सा: सीएम योगी

गांधी-नेहरू परिवार के खिलाफ आक्रामक रुख अपनाते हुए योगी ने कहा, ‘विघटन और विभाजन जिनके जीन का हिस्सा है, जिनके पूर्वज कहते थे कि हम एक्सीडेंटली हिन्दू हैं, वे आज स्वयं को हिन्दू भी नहीं बता सकते। उनकी मजबूरी है कि वे आपके उत्साह, उमंग और आस्था के सामने नतमस्तक हैं, अन्यथा उन्होंने बहुत पहले कह दिया था कि हम एक्सीडेंटली हिन्दू हैं।’

About News Desk

Check Also

keshav prasad mourya

बसपा और सपा को लेकर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के बयान से मची खलबली

बलिया पहुंचे केशव मौर्य ने प्रशासनिक व विकास से जुड़े अधिकारियों के साथ की बैठक …