Breaking News

Rajasthan Weather: अगले 24 घंटे के दौरान कई शहरों में भारी बारिश की संभावना

  • प्री मानसून के दस्तक के कारण राजस्थान के कई शहरों में भारी बारिश

  • अगले 24 घंटे के दौरान राज्य के कई शहरों में भारी बारिश की संभावना 

  • मौसम विभाग ने लोगों को किया अलर्ट

Rajasthan Weather 14 June 2022 : राजस्थान समेत देश के कई राज्यों में इन दिनों भीषण गर्मी और हीटवेव का सिलसिला जारी है। इस बीच राजस्थान (Rajasthan Weather Update) के लोगों को बीते दिन प्री मानसून के दस्तक के बाद गर्मी से राहत मिली। कई दिनों से राज्य के ज्यादातर शहरों में तापमान (Rajasthan Temperature) 45 डिग्री सेल्सियस के ऊपर रहने के बाद सोमवार को राजस्थान के 9 जिलों में भारी बारिश हुई। भारतीय मौसम विभाग (IMD) का अनुमान है कि अगले 24 घंटे तक राज्य के कई शहरों में भारी बारिश हो सकती है।

  1. सोमवार को राजस्थान के करीब एक दर्जन जिलों में बारिश और आंधी देंखने को मिली। भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक बीते दिन कोटा, जोधपुर, उदयपुर और अजमेर संभाग समेत राज्य के करीब 9 जिलों में प्री मानसून के कारण जोरदार आंधी के साथ भारी बारिश हुई। वहीं 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चलने वाली तेज हवाओं के कारण राजस्थान के कई शहरों में भारी नुकसान देखने को मिली। बारिश और तेज आंधी के कारण जहां एक ओर सड़कें पूरी तरह डूब गई, वहीं कई जिलों में बिजली व्यवस्था भी बुरी तरह प्रभावित हुई हैं।

प्री मानसून के दस्तक के बाद अगले 24 घंटे के दौरान राजस्थान के कई शहरों में धूल भरी आंधी और बारिश का सिलसिला एक बार फिर देखने को मिल सकता है। भारतीय मौसम विभाग द्वारा जारी अलर्ट के मुताबिक उदयपुर, सिरोही, डूंगरपुर तथा राजसमंद जिले में अगले 24 घंटे के दौरान भारी बारिश की संभावना है। इन सबके अलावा कई जिलों में अगले 24 घंटे के दौरान 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से धूल भरी आंधी चलने की संभावना है। साथ ही सवाई माधोपुर, जयपुर, अलवर, भरतपुर, अजमेर, बांसवाड़ा, पाली तथा दौसा के अलग-अलग हिस्सों में अगले 24 घंटे के दौरान बारिश और बिजली गिरने की संभावना है।

About Ragini Sinha

Check Also

जदयू जिला कार्यकर्ता सम्मेलन, ‘भाजपा भगाओ देश बचाओ’ का लिया संकल्प

बापू भवन टाउन हॉल में सैकड़ों ने लिया “भाजपा भगाओ देश बचाओ” का संकल्प  यूपी …