Breaking News

सोनिया गांधी का आज 76वां जन्मदिन,……..मनाने रणथंभौर पहुंची

  • सोनिया गांधी का आज 76वां जन्मदिन,

  • जन्मदिन राजस्थान के रणथंभौर में मनाएंगी,

  • राजस्थान में आज यात्रा का छठा दिन,

(राजस्थान) कांग्रेस नेता सोनिया गांधी का आज 76वां जन्मदिन हैं और वे अपना जन्मदिन राजस्थान के रणथंभौर में मनाएंगी। वे चार दिवसीय दौरे पर राजस्थान आई हैं।जयपुर से सोनिया गांधी सवाई माधोपुर गईं जहां वह रणथंभौर के शेरगढ़ रिसॉर्ट में ठहरेंगी।

सूत्रों के मुताबिक, शुक्रवार सुबह ठंड ज्यादा हाेने की वजह से गांधी परिवार ने टाइगर सफारी नहीं की। आज शाम को गांधी परिवार के एक बार फिर सफारी पर जाने की संभावना है। बताया जा रहा है कि सोनिया गांधी अपने 76 वें जन्मदिन पर राहुल, प्रियंका और कुछ चुनिंदा लोगों के साथ होटल शेरबाग में छोटा सा सेलिब्रेशन भी करेंगी।रणथंभौर का गांधी परिवार से काफी पुराना रिश्ता है। राहुल गांधी शाम को मां के साथ सफारी के लिए निकले।

सोनिया गांधी गुरुवार शाम को टाइगर सफारी पर निकली थीं। यहां उन्हें कुछ टाइगर भी दिखे।
राजस्थान में आज यात्रा का छठा दिन है. ऐसे में उम्मीद ज़ाहिर की जा रही है कि सोनिया गांधी यात्रा में शिरकत कर सकती हैं. हिमाचल प्रदेश और गुजरात असेंबली के नतीजों के बाद पूरा गांधी परिवार एक साथ है. ऐसे में उम्मीद ज़ाहिर की जा रही है,रणथंभौर का गांधी परिवार से काफी पुराना रिश्ता है। 37 साल बाद ये मौका आया है, जब पूरा गांधी परिवार एक साथ रणथंभौर आया है। ये जगह राजीव गांधी की सबसे पसंदीदा जगहों में से एक थी। अब सोनिया गांधी यहीं पर शुक्रवार को प्रियंका और राहुल गांधी के साथ अपना बर्थ-डे सेलिब्रेट कर रही हैं।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  सहित अन्य नेताओं ने सोनिया गांधी को जन्मदिन की बधाई देते हुए एक ट्वीट किया है। जिसमें प्रधानमंत्री मोदी ने लिखा “सोनिया गांधी को जन्मदिन की शुभकामनाएं, मैं उनकी लंबी और सेहतमंद जिंदगी के लिए प्रार्थना करता हूं”
Sonia Gandhi Birthday Celebrates 76 Birthday in Ranthambore Rajasthan With Rahul Gandhi Priyanka Gandhi ANN Sonia Gandhi Birthday: राजस्थान में अपना 76वां जन्मदिन मना रहीं सोनिया गांधी, रणथम्भौर पहुंचा गांधी परिवार

About Sonal Pandey

Check Also

जदयू जिला कार्यकर्ता सम्मेलन, ‘भाजपा भगाओ देश बचाओ’ का लिया संकल्प

बापू भवन टाउन हॉल में सैकड़ों ने लिया “भाजपा भगाओ देश बचाओ” का संकल्प  यूपी …