Breaking News

Research: अब हर उम्र के लड़के यूज कर सकेंगे ये नए कंडोम

  • मार्केट में आया हर एज ग्रुप का नया कॉन्डम

  • कॉन्डम की लंबाई 4.92 इंच और चौड़ाई 1.8 इंच है

  • ग्राहक अपने साइज के मुताबिक कंडोम खरीद सके. 

Lifestyle News: एक रिसर्च के मुताबिक, हर दिन लाखों लोग इंटरनेट पर छोटे साइज का कंडोम ढूंढते हैं. इतना ही नहीं लोग ओवरसाइज कंडोम की समस्या के समाधान के लिए हर दिन इंटरनेट छानते हैं. ये रिसर्च के दावे पर हैं. अखबारवाला न्यूज़ इसकी पुष्टि नहीं करता. आप किसी भी सुझाव पर अमल या इलाज शुरू करने से पहले अपने एक्सपर्ट की सलाह जरूर ले लें. यूके की ‘दे फिट’ कंपनी ने दुनिया का सबसे छोटा कंडोम बनाने का दावा किया है. इस नए कंडोम की लंबाई 4.92 इंच और चौड़ाई 1.8 इंच है.

कंपनी की वेबसाइट पर हर रोज कई लोग अपना अनुभव शेयर कर रहे हैं और इस कदम के लिए कंपनी की तारीफ कर रहे हैं. ये कंडोम कंपनी XS से लेकर XL साइज तक में कंडोम लोगों के लिए उपलब्ध करवा रही है. कंपनी ने साइज चार्ट और नाप के लिए एक खास टेप भी बनाया है ताकि ग्राहक अपने साइज के मुताबिक कंडोम खरीद सके.

कंपनी ने बताया है कि उन्होंने 66 अलग अलग साइज का कंडोम बनाया। एक अन्य रिसर्च के मुताबिक,ओवरसाइज कंडोम से ना सिर्फ बीमारियों बल्कि प्रेगनेंसी का भी खतरा होता है. सामान्य कंडोम की लंबाई 7.1 इंच और चौड़ाई 2 इंच होती है.

About Ragini Sinha

Check Also

Skin Care Tips: इन 4 घरेलू उपायों से पाएं पार्लर जैसी निखार

स्किन की सभी समस्याओं का हल है बेसन खूबसूरत स्किन के लिए आजमाएं बेसन के …