Breaking News

बहराइच में रोडवेज बस की ट्रक से भिड़ंत, 7 लोगों की मौत, 15 घायल

  • बहराइच में रोडवेज बस की ट्रक से भिड़ंत

  • इस टक्कर में 7 यात्रियों की मौत

  • सीएम योगी ने जताया दुख

यूपी डेस्क: लखनऊ से बहराइच आ रही रोडवेज बस की ट्रक से भिड़ंत हो गई। इस टक्कर में 7 यात्रियों की मौत हो गई और पंद्रह यात्री घायल हो गए, जिन्हें जिला अस्पताल भेजा गया है।

जानकारी के अनुसार लखनऊ बहराइच मार्ग पर स्थित जरवल इलाके के तपेसीपाह ग्राम के पास यात्रियों को लेकर आ रही रोडवेज की बस व ट्रक में टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस का पिछला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। बस में सवार यात्रियों की चीख पुकार सुनकर आस पास के लोग मौके पहुंचे।

बहराइच-लखनऊ हाईवे पर दर्दनाक हादसा, रोडवेज बस में जा घुसा ट्रक, छह की मौत, 15 जख्मी - Bahraich Lucknow highway Tragic accident truck rammed into roadways bus many killed ntc - AajTak

लोगों की सूचना पर जरवल पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और बस में फंसे यात्रियों को बाहर निकाला। हादसे में छह लोगों की मौत मौके पर ही हो गई। वहीं पंद्रह लोग घायल थे। घायलों को एम्बुलेंस की सहायता से अस्पताल भेजा गया जहां पर पांच लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है।

बहराइच : रोडवेज बस और तेज रफ्तार ट्रक की जोरदार भिड़ंत, हादसे में 6 मरे, 15 गंभीर घायल...

कोहरे के कारण हुआ हादसा
बताया जा रहा है कि कोहरे की वजह से विजिबिलिटी काफी कम थी जिसकी वजह से हादसा हुआ है। भीषण सड़क हादसे की जानकारी मिलते ही जिलाधिकारी दिनेश चंद्र व पुलिस अधीक्षक केशव चौधरी मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली।

सीएम योगी ने जताया दुख
सीएम योगी आदित्यनाथ ने हादसे में हुई जनहानि पर गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की। उन्होंने डीएम और पुलिस के उच्चाधिकारियों को दुर्घटना में घायल लोगों का समुचित उपचार कराया जाए का निर्देश दिया साथ ही उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।

About News Desk

Check Also

keshav prasad mourya

बसपा और सपा को लेकर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के बयान से मची खलबली

बलिया पहुंचे केशव मौर्य ने प्रशासनिक व विकास से जुड़े अधिकारियों के साथ की बैठक …