Breaking News

भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टी-20 मैच आज, सीरीज में कब्जा करने के इरादे से उतरेगी रोहित ब्रिगेड

  • बर्मिंघम में खेला जाएगा सीरीज का दूसरा मैच

  • तीन मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे है टीम इंडिया

  • इंग्लैंड के लिए करो या मरो वाला मुकाबला

खेल न्यूज: आज भारत और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला बर्मिंघम के एजबेस्टन क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। भारत ने तीन टी20 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना रखी है। रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम की नजर अब सीरीज अपने नाम करने पर होगी। वहीं इंग्लैंड के लिए यह मुकाबला ‘करो या मरो’ का होगा। उसे सीरीज में बने रहने के लिए हर हाल में यह मैच जीतना होगा। भारत ने पहले टी20 में 50 रन से जीत हासिल की थी, जिसमें युवा खिलाड़ियों ने अपना दमखम दिखाया। भारत ने 198 का स्कोर खड़ा किया था और जवाब में इंग्लैंड की टीम 148 रन पर सिमट गई थी।

यह भी पढ़ें: Presidential Election: शिवपाल यादन ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव को दिया झटका, द्रौपदी मुर्मू को वोट देने का किया ऐलान

टीम यदि आज का मैच जीत लेती है, तो सीरीज पर कब्जा कर लेगी। पिछली तीनों द्विपक्षीय सीरीज की बात करें तो टीम इंडिया को जीत मिली है। इस दौरान टीम ने 2-1, 2-1 और 3-2 से जीत हासिल की है। हालांकि कप्तान रोहित शर्मा को फॉर्म में आना होगा। आईपीएल 2022 में वे एक भी अर्धशतकीय पारी नहीं खेल सके थे। इंग्लैंड के खिलाफ पहले मैच में उन्होंने 24 रन बनाए थे। अंतिम 7 टी20 इंटरनेशनल की पारियों में वे एक भी बार अर्धशतक तक नहीं पहुंच सके है। इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी20 मैच में ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ने शानदार प्रदर्शन किया था। पहले उन्होंने अर्धशतकीय पारी खेली थी। फिर 4 विकेट लेकर टीम को जीत दिलाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया था। इसके अलावा दीपक हुडा और सूर्यकुमार यादव ने भी आक्रामक पारी खेली थी।

आज होने वाले मुकाबले के लिए भारतीय टीम में विराट कोहली, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा और जसप्रीत बुमराह भी उपलब्ध होंगे। ऐसे में टीम प्रबंधन के लिए प्लेइंग इलेवन का चुनाव बेहद मुश्किल होगा। ऐसा इसलिए क्योंकि इन दिग्गजों के बिना भी भारतीय टीम ने टी20 सीरीज का पहला मुकाबला अपने नाम कर लिया था। वहीं इंग्लैंड के नए कप्तान जोस बटलर को युवा खिलाड़ियों से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी। पहले मैच में मोईन अली के अलावा अन्य कोई बल्लेबाज 30 रन का आंकड़ा नहीं छू सका था। इसके अलावा गेंदबाज भी अपना प्रभाव छोड़ने में नाकाम रहे थे।

यह भी पढ़ें: Amarnath Yatra: बादल फटने से अबतक 16 श्रद्धालुओं की मौत, सेना का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

About Ravi Prakash

Check Also

India Vs Australia, 2nd Test: इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को हराया, 6 विकेट से जीती टीम इंडिया

टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को दूसरा टेस्ट मैच हराया  6 विकेट से जीती टीम इंडिया …