Breaking News

संतकबीरनगर में डबल मर्डर की सनसनीखेज वारदात, खेत में पिता-पुत्र की धारदार हथियार से गला रेतकर निर्मम हत्या

  • पिता-पुत्र की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या

  • एक ही चारपाई पर मिले खून से लथपथ शव

  • खेत में रात में लागाने गए थे पानी

यूपी डेस्क: संतकबीरनगर में खेत की सिंचाई करने गए बाप-बेटे की धारदार हथियार से गले पर प्रहार कर हत्या कर दी गई। हत्या की सूचना से गांव में सनसनी फैल गई। खलीलाबाद के इमीलडीहा गांव के बाहर खेत में बुधवार की रात पानी चलाकर सो रहे पिता पुत्र की बदमाशों ने धारदार हाथियार से गला रेतकर हत्या कर दी। गुरुवार की सुबह ग्रामीण जब खेत के तरफ गए तो घटना की जानकारी हुई, इसके बाद गावं में सनसनी फैल गई। सूचना पर पुलिस अधीक्षक सोनम कुमार व एएसपी संतोष कुमार फारेंसिक टीम के साथ घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस परिजन की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच में जुटी है।

यह भी पढ़ें: गाजीपुर में माफिया मुख्तार अंसारी के परिवार और करीबियों के यहां ईडी की छापेमारी, घर के बाहर सुरक्षा बल तैनात

कोतवाली खलीलाबाद के ग्राम इमीलहीहा निवासी गणेश चौहान पुत्र जंगली उम्र 45 वर्ष व धर्मवीर पुत्र गणेश उम्र 18 वर्ष बुधवार की रात गांव के सिवान में स्थित अपने खेत में पानी चलाने के लिए गए हुए थे। पानी चलाने के बाद पिता-पुत्र खेत में सो गए। गुरुवार को ग्रामीण जब खेत के तरफ गए तो देखा की दोनों लोगों के गले पर धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दिया गया। ग्रामीणों द्वारा घटना की सूचना स्वजन के देने के साथ ही पुलिस को दी गई। सूचना पर पहुंचे एसपी सोनम कुमार, एएसपी संतोष कुमार सिंह, सीओ अंशुमान मिश्र ने घटनास्थल का निरीक्षण किया।

घटनास्थल पहुंची फारेंसिक टीम ने हत्या वाले स्थान की घेराबंदी करते हुए मौके जांच के लिए नमूने लिए। कोतवाली खलीलाबाद अपराध निरीक्षक दीपक कुमार दूबे ने बताया कि मृतक गणेश चौहान की पत्नी गोसती देवी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। हत्यारों की धड़पकड़ के लिए पुलिस की टीमें छापेमारी कर रही हैं। एसपी सोनम कुमार ने बताया कि बाप-बेटे की हत्या की वजह स्पष्ट नहीं है। इस मामले में अज्ञात के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर पुलिस जांच कर रही है। घटना से जुड़े हर पहलू की तहकीकात पुलिस कर रही है। उम्मीद है कि जल्द ही घटना का पर्दाफाश कर दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें: Jammu Kashmir: राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने जम्मू, कठुआ, सांबा और डोडा में कई स्थानों पर की छापेमारी

About Ravi Prakash

Check Also

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन, ब्लैक लिस्टेड करने के नोटिस

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन  कार्यदायी संस्था सीएस कंस्ट्रक्शन को ब्लैक …