Breaking News

Share Market: शेयर बाजार आज लाल निशान पर खुला, सेंसेक्स 550 अंक से ज्यादा टूटकर खुला, निफ्टी 15700 के नीचे

  • भारतीय बाजार बुधवार को लाल निशान पर खुला

  • सेंसेक्स-निफ्टी 1-1 फीसदी की बड़ी गिरावट

  • भारतीय रुपये में भी गिरावट देखी गई

बिजनेस डेस्क: भारतीय बाजार बुधवार को लाल निशान पर खुला। आज सेंसेक्स-निफ्टी 1-1 फीसदी की बड़ी गिरावट के साथ खुल पाए हैं। वहीं, भारतीय रुपये में भी गिरावट देखी गई। इससे पहले अच्छी शुरुआत के बाद अमेरिकी बाजारों में गिरावट देखने को मिली है। दिन की ऊंचाई से डाओ जोंस लुढ़ककर दिन के निचले स्तर पर बंद हुआ।

आज का शेयर बाजार
सेंसेक्स 554.30 अंक यानी 1.04 फीसदी की गिरावट के साथ 52,623.15 पर खुला है। फिलहाल निफ्टी148.50 अंक यानी 0.94 फीसदी की गिरावट के साथ 15,701 पर खुला है। वहीं भारतीय रुपया भी फिसल कर 78.90 पर आ गया है।

आज के गिरने वाले शेयर
इंडसइंड बैंक में 2.5 फीसदी की गिरावट है और एचयूएल 2.46 फीसदी की कमजोरी पर बना हुआ है। हिंडाल्को में 2.05 फीसदी की कमजोरी बनी हुई है। बजाज फिनसर्व 1.94 फीसदी और विप्रो 1.93 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है।

चढ़ने वाले 2 शेयर
बाजार की ओपनिंग के 15 मिनट बाद 2 शेयर तेजी के हरे निशान में नजर आ रहे हैं। एसबीआई लाइफ 0.36 फीसदी और टाटा कंसोर्शियम 0.33 फीसदी की गिरावट पर कारोबार कर रहे हैं।

About News Desk

Check Also

नितिन गडकरी ने रोपवे और केबल कार उपकरण बनाने का कारखाना लगाने के लिए ऑस्ट्रियाई कंपनियों को आमंत्रित किया

भारत में ऑस्ट्रिया गणराज्य की राजदूत कैथरीन वाइजर की अगुवाई में पहुंचे प्रतिनिधिमंडल प्रशंसा की …