Breaking News

Share Market Today: शेयर बाजार में गिरावट का दौर जारी, सेंसेक्स 178 अंक लुढ़का, निफ्टी भी फिसला

  • शेयर बाजार में गिरावट का दौर जारी

  • सेंसेक्स 178 अंक लुढ़का

  • निफ्टी में 17,525 पर खुला कारोबार

नेशनल डेस्क: शेयर बाजार में लगातार गिरावट का दौर जारी है। आज बाजार की शुरुआत लाल निशान में ही हुई है। आज बाजार की ओपनिंग में सेंसेक्स 177.98 अंक यानी 0.30 फीसदी की गिरावट के साथ 58,853 पर कारोबार ओपन हो रहा है। निफ्टी में 52.05 अंक यानी 0.30 फीसदी की गिरावट के बाद 17,525 पर कारोबार खुला है।

Stock Market India: Sensex Surges Over 500 Points, Nifty Trades Above  16,750; IT Stocks Climb

सेंसेक्स और निफ्टी का हाल
सेंसेक्स के 30 में से 7 शेयर ही सिर्फ तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं और 23 शेयरों में गिरावट दर्ज की जा रही है। वहीं निफ्टी के 50 में से 16 शेयरों में तेजी है और बाकी 33 शेयरों में गिरावट हावी है। एक शेयर बिना किसी बदलाव के कारोबार कर रहा है। बैंक निफ्टी 20 अंकों की गिरावट के साथ 38677 के लेवल पर ट्रेड कर रहा है।

Taking Stock: Market ends lower after 6 days of gains; all eyes on RBI  policy tomorrow

आज के चढ़ने वाले शेयर
आज के बाजार में सेंसेक्स के चढ़ने वाले शेयरों में इंडसइंड बैंक, आईटीसी, सन फार्मा, रिलायंस इंडस्ट्रीज और एनटीपीसी ही हरे निशान में दिखाई दे रहे हैं।

Share Market LIVE, Stock Market Today LIVE | Sensex, Nifty, BSE, NSE Share  Price Today Live News and Updates

आज के गिरने वाले शेयर
पावरग्रिड, अल्ट्राटेक सीमेंट, एचसीएल टेक, एचडीएफसी, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, एमएंडएम, विप्रो, बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व, एक्सिस बैंक, इंफोसिस, एसबीआई, कोटक महिंद्रा बैंक, डॉ रेड्डीज लैब्स, टाटा स्टील, इंफोसिस और टीसीएस, टेक महिंद्रा, नेस्ले, मारुति सुजुकी में भी गिरावट के साथ कारोबार हो रहा है।

About News Desk

Check Also

नितिन गडकरी ने रोपवे और केबल कार उपकरण बनाने का कारखाना लगाने के लिए ऑस्ट्रियाई कंपनियों को आमंत्रित किया

भारत में ऑस्ट्रिया गणराज्य की राजदूत कैथरीन वाइजर की अगुवाई में पहुंचे प्रतिनिधिमंडल प्रशंसा की …