Breaking News

Shraddha Murder Case: दिल्ली पुलिस को आफताब और श्रद्धा के झगड़े का मिला ऑडियो, आरोपी का लेगी वॉयस सैंपल

  • श्रद्धा हत्याकांड की जांच कर रही दिल्ली पुलिस को मिला बड़ा सबूत

  • पुलिस को आफताब और श्रद्धा के झगड़े का मिला ऑडियो 

  • ऑडियो को बड़े सबूत के तौर पर देख रही दिल्ली पुलिस

नेशनल डेस्क: श्रद्धा हत्याकांड की जांच कर रही दिल्ली पुलिस को आफताब के खिलाफ बड़ा सबूत मिला है। दरअसल पुलिस को आफताब और श्रद्धा के झगड़े का ऑडियो मिला है। वहीं दिल्ली पुलिस के सूत्रों के मुताबिक इस ऑडियो से साफ हो रहा है कि आफताब अपनी गर्लफ्रेंड श्रद्धा को टॉर्चर कर रहा था।

Delhi News Shraddha murder case police will take voice sample of Aftab at  CBI headquarters | श्रद्धा हत्याकांड: आज लिया जाएगा आफताब का वॉयस सैंपल,  CBI मुख्यालय में रिकॉर्ड होगी आवाज |

ऑडियो को बड़े सबूत के तौर पर देख रही दिल्ली पुलिस

दिल्ली पुलिस इस ऑडियो को बड़े सबूत के तौर पर देख रही है। हालांकि, अभी पुलिस इस ऑडियो को आफताब की आवाज से मैच करने के लिए आरोपी का वॉयस सैंपल लेगी। सीएफएसएल की टीम आफताब का वॉयस सैंपल कलेक्ट करने के लिए सीबीआई मुख्यालय लेकर पहुंची है। जांच से जुड़े अधिकारियों का कहना है कि ऑडियो की मदद से हत्या का मोटिव पता करने में मदद मिल सकेगी।

ये है मामला

बता दें कि श्रद्धा का हत्यारोपी आफताब फिल्हाल 14 दिन की न्यायिक हिरासत में। इस दौरान आफताब को तिहाड़ जेल में रखा गया है। इसे पहले पुलिस ने रिमांड पर लेकर वारदात की सच्चाई पता करने के लिए आफताब का नार्को टेस्ट करवाया था। आफताब और श्रद्धा दोनों मुंबई के रहने वाले थे और हाल ही में दिल्ली शिफ्ट हुए थे।

Shraddha Murder Case:दो दिन तक करता रहा शव के टुकड़े...सबसे पहले काटे हाथ  और पैर, फ्लैट में आती थी एक और लड़की - Shraddha Murder Case Delhi Police  Expose How Aaftab Dispose

दोनों दिल्ली के महरौली इलाके में एक किराए के घर में साथ रह रहे थे। आफताब ने जांच के दौरान पुलिस को बताया था कि उसका श्रद्धा से 18 मई को झगड़ा हुआ था जिसके बाद उसने गला दबाकर उसकी हत्या कर दी थी। इसके बाद आफताब ने श्रद्धा के शव के 35 टुकड़े किए और फ्रिज में रखे। आफताब कई दिनों तक महरौली के जंगल में एक एक कर श्रद्धा के शव के टुकड़ों को फेंकने जाता था।

About News Desk

Check Also

नीति आयोग की बैठक से दूर रहेंगे नीतीश, ममता और केजरीवाल

नीति आयोग की बैठक से दूर रहेंगे नीतीश ममता और केजरीवाल विपक्षी एकजुटता 27 मई …