Breaking News

जोहान्सबर्ग में दक्षिण अफ्रीका ने पहली बार हराया भारत को , टेस्ट सीरीज 1-1 से बराबर

स्पोर्ट्स डेस्क: कप्तान डीन एल्गर (96) की शानदार नाबाद पारी की बदौलत वांडर्स में खेले गए दूसरे टेस्ट में गुरुवार को चौथे दिन दक्षिण अफ्रीका ने भारत को 7 विकेट से हरा दिया। इसी के साथ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज 1-1 से बराबर हो गई है। वहीं, भारत को पहली बार जोहान्सबर्ग में हार का मुंह देखना पड़ा।

डीन एल्गर और रस्सी वैन डेर के बीच हुई शानदार साझेदारी

दक्षिण अफ्रीका के कप्तान डीन एल्गर और रस्सी वैन डेर डूसन ने 160 गेंदों पर 82 रनों की शानदार साझेदारी ने टीम की जीत में मदद की। बारिश के कारण देर से शुरू हुए चौथे दिन के खेल में दक्षिण अफ्रीका शुरुआत से ही हावी रहा। उनके बल्लेबाज कप्तान एल्गर और डूसन ने भारतीय गेंदबाजों की परीक्षा ली, क्योंकि दोनों ने संभलकर खेला और टीम के लिए तेज गति से रन बनाए। इस दौरान भारतीय गेंदबाजों की अच्छी गेंदों पर भी चौका मारते नजर आए और कप्तान एल्गर ने अपना अर्धशतक भी पूरा कर लिया।

एल्गर और डूसन के बीच हुई 80 रनों की साझेदारी

इस बीच, कप्तान एल्गर और डूसन के बीच 160 गेंदों में 82 रनों की होती लंबी साझेदारी को 53वें ओवर में मोहम्मद शमी ने तोड़ा, जब डूसन (40) रन बनाकर पुजारा को कैच थमा बैठे। इसके बाद, पांचवें स्थान पर आए टेम्बा बावुमा ने कप्तान एल्गर के साथ मिलकर पारी को आगे बढ़ाया। यहां टीम को अभी भी जीतने के लिए 60 रनों की जरूरत थी, तो वहीं भारत को सीरीज में अजेय बढ़त बनाने के लिए 7 विकेट चाहिए थे।
शार्दुल ठाकुर ने अपने ही ओवर में छोड़ा बावुमा का कैच

इस दौरान, शार्दुल ठाकुर ने अपने ही ओवर में बावुमा का कैच छोड़ दिया था। इसके बाद फॉर्म में चल रहे बावुमा में कई शानदार शॉर्ट खेले। वहीं कप्तान एल्गर लक्ष्य को तेजी से पूरा करते नजर आए, जिसके बाद दक्षिण अफ्रीका टीम ने 67.4 ओवरों में तीन विकेट खोकर 243 रन बनाकर लक्ष्य को पूरा कर लिया। वहीं, कप्तान एल्गर (96) और बावुमा (23) रन बनाकर नाबाद रहे। दोनों ने मैच जिताऊ 83 गेंदों में 68 रनों की साझेदारी की।

भारत ने दिया था दक्षिणअफ्रीका को 240 रनों का लक्ष्य

इससे पहले, भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 240 रनों का लक्ष्य दिया था। टीम को शार्दुल ठाकुर (28) और हनुमा विहारी (नाबाद 40) के साथ चेतेश्वर पुजारा (53) और अजिंक्य रहाणे (58) के बीच 144 गेंदों पर 111 रनों की साझेदारी के बाद 240 की बढ़त बना ली थी। मेजबान टीम की ओर से कगिसो रबाडा, मार्को जेनसेन और लुंगी एनगिडी ने तीन-तीन विकेट लिए।

About News Desk

Check Also

India Vs Australia, 2nd Test: इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को हराया, 6 विकेट से जीती टीम इंडिया

टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को दूसरा टेस्ट मैच हराया  6 विकेट से जीती टीम इंडिया …