Breaking News

चुनाव आयोग पहुंचे सपा महासचिव प्रो रामगोपाल यादव, प्रशासन पर लगाए आरोप

  • चुनाव आयोग पहुंचे सपा महासचिव प्रो रामगोपाल यादव

  • स्थानीय प्रशासन लोगों पर दबाव बना रहा- रामगोपाल यादव

  • प्रशासन पर लगाए आरोप

उत्तरप्रदेश डेस्क:-यूपी में एक लोकसभा और दो विधानसभा सीटों  पर उपचुनाव हो रहे हैं। जिसके चलते राजनीतिक सरगर्मियों का दौर चल रहा है ।और आरोप प्रत्यारोप का दौर भी जारी है । विपक्ष लगातार सरकार की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर रहा है। अब एक कदम और आगे बढ़ कर समाजवादी पार्टी के महासचिव  प्रो रामगोपाल यादव निर्वाचन आयोग पहुंचे हैं।और शिकायत करते हुए चुनाव आयोग से निष्पक्ष चुनाव की मांग की।

ये भी पढ़ें:-मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस बने रहेंगे मध्यप्रदेश के मुख्य सचिव,रिटायमेंट के दिन मिला 6 महीने का एक्सटेंशन

इससे पहले भी की थी शिकायत

मुख्य विपक्षी दल समाजवादी पार्टी आरोप लगा रही है कि स्थानीय प्रशासन लोगों पर दबाव बना रहा है।इससे पहले 27 नवम्बर को सपा प्रतिनिधि मंडल ने राज्य निर्वाचन आयोग से शिकायत की थी।इसमें अफसरों पर बीजेपी के समर्थन में वोट डालने के लिए लोगों पर दबाव बनाने का आरोप लगाया था। पार्टी नेताओं का कहना था कि मैनपुरी में डीएम-एसएसपी  जिला पंचायत सदस्यों, ग्राम प्रधानों, ग्राम पंचायत सदस्यों और बीडीसी सदस्यों पर अनुचित दबाव बना रहे हैं।वहीं आज करीब 11: 17 बजे राष्ट्रीय महासचिव रामगोपाल यादव दिल्ली स्थित निर्वाचन आयोग के दफ्तर शिकायत करने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने एक ज्ञापन भी सौंपा।

आजम खान ने भी की शिकायत

सपा नेता आजम खान भी कुछ दिन पहले ऐसा ही आरोप लगा चुके हैं।आजम खान ने पुलिस प्रशासन पर उत्पीड़न का आरोप लगाया. उनका कहना था कि कई लोगों के घरों में दरवाजे तोड़ दिये गए।यूपी में मैनपुरी लोकसभा सीट पर उपचुनाव हो रहे हैं। वहीं रामपुर और खतौली विधानसभा सीट पर उपचुनाव हो रहे हैं। इसमें खतौली सीट जहां पहले बीजेपी के कब्जे में थी। वहीं अन्य दो सीटें सपा के पास थीं। लेकिन इस बार बीजेपी तीनों सीटों पर जीत के दावे कर रही है। बता दें कि तीनों ही जगह 5 दिसंबर को मतदान होगा और नतीजे 8 डेमबेट को आएंगे।

About Mansi Sahu

Check Also

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन, ब्लैक लिस्टेड करने के नोटिस

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन  कार्यदायी संस्था सीएस कंस्ट्रक्शन को ब्लैक …