Breaking News

प्रयागराज पहुंचे सपा नेता शिवपाल सिंह यादव, भाजपा पर लगाया विपक्ष नेताओं का उत्पीड़न करने का आरोप

  • शिवपाल सिंह यादव ने भारतीय जनता पार्टी पर जमकर हमला बोला है

  • समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव बनाए जाने के बाद पहली बार प्रयागराज पहुंचे

  • बीजेपी को आगामी लोकसभा के चुनाव में उखाड़ फेंकने की कही बात

प्रयागराज, अखबारवाला। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव बनाए जाने के बाद पहली बार प्रयागराज पहुंचे शिवपाल सिंह यादव ने भारतीय जनता पार्टी पर जमकर हमला बोला है। शिवपाल सिंह ने बीजेपी पर विपक्ष के नेताओं का बेवजह उत्पीड़न करने का आरोप लगाया है। शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि बीजेपी को याद रखना चाहिए कि सपा भी सत्ता में रही है। लेकिन हमारी पार्टी ने विपक्ष के नेताओं का बेवजह उत्पीड़न कभी नहीं किया।

ये भी पढ़ें:-UPPSC PCS Mains Result 2022: मेंस का परिणाम घोषित, जल्द ही इंटरव्यू की तारीख होगी घोषित

सर्किट हाउस में मीडिया से बातचीत करते हुए शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि विपक्षी नेताओं का दमन और उत्पीड़न लोकतंत्र में ठीक नहीं है। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में समाजवादी पार्टी बीजेपी के तानाशाही के खिलाफ सड़क से लेकर सदन तक लड़ाई लड़ेगी। उन्होंने कहा कि बीजेपी को आगामी लोकसभा के चुनाव में उखाड़ फेंकने के लिए समाजवादी पार्टी हर स्तर से लड़ाई लड़ने के लिए तैयार है। अब बीजेपी की जन विरोधी और अलोकतांत्रिक नीतियों का जमकर विरोध किया जाएगा।

वहीं लखनऊ में लक्ष्मण जी की भव्य प्रतिमा के अनावरण किए जाने पर शिवपाल सिंह यादव ने भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा बीजेपी के लोग भगवान राम और लक्ष्मण के आदर्शों पर नहीं चलते हैं। सिर्फ मूर्ति लगाने से कुछ नहीं होने वाला है। बीजेपी नेताओं द्वारा लखनऊ का नाम बदलकर लक्षमनपुरी किए जाने की मांग पर शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि किसी शहर या फिर जगह का नाम बदलने से कोई फायदा नही होने वाला है। काम जरूरी है, भारतीय जनता पार्टी को जनता के हितों को देखकर काम करना चाहिए।

वहीं श्रीरामचरित मानस को लेकर स्वामी प्रसाद मौर्य की टिप्पणी का शिवपाल सिंह यादव ने समर्थन करने से साफ तौर पर इंकार किया। उन्होंने सीधे तौर पर कहा कि वह सभी धर्मग्रंथों को मानने वाले हैं। वह कभी किसी धर्मग्रंथ के खिलाफ न थे, और न हैं और न रहेंगे। शिवपाल सिंह यादव ने फिर से कहा कि वह स्वामी प्रसाद मौर्य का व्यक्तिगत बयान है।

वहीं रायबरेली जेल में बंद सपा नेता आरपी यादव की जेल में मुलाकात से ठीक पहले रायबरेली से सुल्तानपुर जेल में ट्रांसफर किए जाने पर भी उन्होंने नाराजगी जाहिर की। शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि आरपी यादव से मुलाकात के लिए वह सुल्तानपुर जेल भी जाएंगे। लेकिन भारतीय जनता पार्टी विपक्ष के नेताओं का बेवजह उत्पीड़न करके दबाना चाहती है। लेकिन हम समाजवादी लोग हैं, खामोश नहीं बैठेंगे।

ये भी पढ़ें:-प्रभारी मंत्री ने की विकास कार्यक्रमों की समीक्षा

About Sakshi Singh

Check Also

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन, ब्लैक लिस्टेड करने के नोटिस

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन  कार्यदायी संस्था सीएस कंस्ट्रक्शन को ब्लैक …