Breaking News

IND vs NZ 2nd ODI: बारिश के कारण रद्द हुआ इंडिया और न्यूज़ीलैंड का दूसरा वनडे

  • इंडिया और न्यूज़ीलैंड का दूसरा वनडे हुआ रद्द

  • बारिश के कारण मैच किया रद्द

  • हैमिल्टन में खेला गया दूसरा वनडे

खेल डेस्क: भारत और न्यूजीलैंड के बीच हेमिल्टन में रविवार को खेला गया तीन मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला बारिश के कारण रद्द कर दिया गया। इस मुकाबले में मेजबान टीम के कप्तान केन विलियम्सन ने एक बार फिर टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया।

हैमिल्टन में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 4.5 ओवर में बिना कोई विकेट खोए 22 रन बनाए हैं। लेकिन इसके बाद से बारिश शुरू होने की वजह से मैच रुका दिया गया। वहीं, इस मैच में शुभमन गिल के 19 रन और कप्तान शिखर धवन ने 2 रन बनाए हैं।

वहीं, ये माना जा रहा है कि अगले दो घंटे तक मौसम साफ होने के कोई आसान नहीं हैं। अगर दो घंटे बाद बारिश रुकती है तो मैदान सुखाने में भी काफी समय बर्बाद होगा। ऐसे में मैदान ज्यादा गीला होने पर मैच रद्द भी हो सकता है। आपको बता दें कि टीम इंडिया फिलहाल पहला मुकाबला हारकर सीरीज में 0-1 से पीछे है।

दोनों टीमों के खिलाड़ी

टीम इंडिया
शिखर धवन, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, दीपक हुड्डा, वॉशिंगटन सुंदर, दीपक चाहर, उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल.

न्यूजीलैंड टीम
फिन एलेन, डेवोन कॉनवे, केन विलियमसन, टॉम लैथम, डेरिल मिशेल, ग्लेन फिलिप्स, मिशेल सेंटनर, माइकल ब्रेसवेल, मैट हेनरी, टिम साउथी, लॉकी फर्ग्यूसन.

About News Desk

Check Also

India Vs Australia, 2nd Test: इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को हराया, 6 विकेट से जीती टीम इंडिया

टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को दूसरा टेस्ट मैच हराया  6 विकेट से जीती टीम इंडिया …