Breaking News

इलाहाबाद विश्वविद्यालय में आंदोलन कर रहे छात्र ने किया आत्मदाह का प्रयास, फीस वृद्धि के खिलाफ कर रहे है प्रदर्शन

  • इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में छात्रों का हंगामा

  • एक प्रदर्शनकारी ने किया आत्मदाह का प्रयास

  • यूनिवर्सिटी में पुलिस और छात्रों में हुई झड़प

प्रयागराज: इलाहाबाद विश्वविद्यालय में फीस वृद्धि को लेकर छात्रों का विरोध थमने का नाम नहीं ले रहा है। पहले छात्रों ने जहां फीस वृद्धि के खिलाफ हस्ताक्षर अभियान चलाया था। छात्रों के आमरण अनशन का आज 14वां दिन है। वहीं आज फीस वृद्धि के खिलाफ छात्रों जोरदार हंगामा किया। इस आंदोलन में शामिल छात्रों पर पुलिस कार्रवाई के विरोध में एक छात्र ने आज सोमवार को विश्‍वविद्यालय परिसर में आत्मदाह का प्रयास किया। आदर्श भदोरिया नामक इस छात्र ने खुद पर मिट्टी का तेल छिड़क लिया। इससे छात्र संघ परिसर में अफरातफरी की स्थिति बन गई। पुलिस ने मिट्टी का तेल छिड़क चुके आदर्श भदौरिया को किसी तरह से पकड़ा और आग लगाने से रोका।

यह भी पढ़ें: CU MMS leak Case: चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में वीडियो वायरल मामले में प्रबंधन ने 2 वॉर्डन किए सस्पेंड, देर रात खत्म किया धरना

इस घटना के बाद छात्र भड़क गए और हंगामा शुरू कर दिया। वहीं इस दौरान पुलिस और छात्रों के बीच झड़प भी देखने को मिली। वहीं छात्रों ने बाहर निकल कर सड़क जाम करने की कोशिश की पर पुलिस ने इस कोशिश को नाकाम कर दिया। परिसर में हालात तनावपूर्ण है। सैकड़ों की संख्या में पुलिस के जवान परिसर को घेरे हुए हैं। परिसर को पुलिस की छावनी में बदल दिया गया। 100 से अधिक पुलिस के जवान और अधिकारी छात्रसंघ भवन परिसर में जमे हुए हैं। परिसर का माहौल काफी तनावपूर्ण है। अनशनकारी छात्रों का कहना है कि विश्वविद्यालय प्रशासन गरीब और कमजोर तबके के साथ नाइंसाफी कर रहा है। इलाहाबाद विश्वविद्यालय में पढ़ने के लिए गांव, गरीब और किसान के बच्चे आते हैं, जिनके पास पढ़ाई के लिए बेहद सीमित संसाधन होते हैं।

दरअसल, इलाहाबाद विश्विद्यालय की कार्य परिषद की बैठक में 31 अगस्त को सभी कोर्स की फीस चार गुना बढ़ा दी गई। बढ़ी हुई फीस सत्र 2022-23 में लागू भी हो जाएगी। वहीं विश्वविद्यालय प्रशासन का कहना है कि लंबे समय से फीस में कोई बढ़ोत्तरी नही की गई थी, ऐसे में विश्विद्यालय को बचाने के लिए फीस बढ़ाई गई है। वहीं छात्रों के बढ़ते विरोध को लेकर विश्विद्यालय परिसर में पुलिस भी तैनात कर दी गई है। हालांकि आमरण अनशन पर बैठे छात्र मांगे पूरी होने से पहले उठने को तैयार नहीं हैं।

प्रयागराज से अखबारवाला.कॉम के लिए सैय्यद आकिब रजा की रिपोर्ट।

यह भी पढ़ें: हरदोई में कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में खाना खाने से 30 से ज्यादा छात्राओं की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती

About Ravi Prakash

Check Also

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन, ब्लैक लिस्टेड करने के नोटिस

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन  कार्यदायी संस्था सीएस कंस्ट्रक्शन को ब्लैक …