Breaking News

समधी को मंच पर चप्पल से पीटा,बेटी की लव मैरिज से खफा थी मां, श्रद्धा को इंसाफ दिलाने के लिए हुआ था कार्यक्रम

  • दिल्ली के छतरपुर में महापंचायत में महाड्रामा

  • श्रद्धा हत्याकांड के मद्देनजर बुलाई थी पंचायत

  • अचानक मंच पर चढ़ी महिला समधी को पीटा

  • बेटी की लव मैरिज से खफा मां

दिल्ली डेस्क:- दिल्ली के छतरपुर इलाके में श्रृद्धा हत्याकांड को लेकर एक महापंचायत आयोजित की गई गई । इस दौरान मंच पर महाड्रामा देखने को मिला । एक महिला अचानक मंच पर चढ़ गई और मंच पर मौजूद एक युवक पर चप्पलों की बरसात कर दी । युवक कुछ समझ पाता उससे पहले ही महिला ने उसे जमकर पीटना शुरू कर दिया। शुरूआत में देखने से आसा लग रहा था जैसे महिला श्रृद्धा हत्याकांड को लेकर नाराज है । जिसकी वजह से महिला इस तरह से गुस्सा निकाली रही है। लेकिन जब इस घटना की सच्चाई सामने आई । तो मामला कुछ और ही निकला।

ये भी पढ़ें:-पीएम के रावण के तरह 100 मुख हैं, मल्लिकार्जुन खड्गे के बयान पर घमासान

पारिवारिक विवाद की वजह से हुआ हंगामा

दरअसल, इस हंगामे के पीछे की वजह एक पारिवारिक विवाद था। दिल्ली के छतरपुर में हिंदू एकता मंच ने श्रद्धा हत्याकांड को लेकर एक महापंचायत बुलाई थी। दोपहर में एक शख्स ने एक महिला का हाथ पकड़कर मंच पर चढ़ाया। महिला ने माइक पर एक लाइन ही बोली और फिर तुरंत ही दूसरे ही ऐक्शन में आ गई। श्रद्धा के कार्यक्रम में अचानक दूसरी पिक्चर चलने लगी। पैर से चप्पल निकालकर वह मंच पर मौजूद एक शख्स को धुनने लगी। महिला उस शख्स पर आरोप लगा रही थी कि उसके बेटे ने उसकी बेटी को अगवा कर लिया है। मंच पर मौजूद हैरान-परेशान लोगों ने बीच बचाव किया।

समधी का बयान

इस हंगामे के बाद महिला के हाथों पिटे समधी ने कहा कि उसके बेटे और महिला की बेटी ने कुछ समय पहले आर्य समाज मंदिर में शादी की है। महिला इसी बात से नाराज है। वह इस रिश्ते को स्वीकार नहीं कर रही है। उसकी बेटी को अगवा नहीं किया गया है। वह बालिग है और अपनी मर्जी से उसने उनके बेटे से शादी की है।

महापंचायत खराब करने की साजिश

उसने बताया कि यह महापंचायत को खराब करने की साजिश है। महिला ने जानबूझकर यह मौका चुना। उन्होंने आरोप लगाया कि वह इस रिश्ते को स्वीकार नहीं कर रही हैं। लड़के और लड़की की जान को खतरा है। वहीं, महिला का कहना है कि उसकी बेटी को अगवा किया गया है। इसकी शिकायत पुलिस में भी करवाई गई है। उनकी बेटी को वापस लाया जाए।

श्रद्धा वालकर को इंसाफ दिलाने के लिए की गई महापंचायत

दिल्ली के छतरपुर इलाके में ही आफताब अमीन पूनावाला ने श्रद्धा वालकर की बेरहमी से हत्या कर के उसके 35 टुकड़े कर दिए थे। इन टुकड़ों को उसने फ्रिज में रखा और 16 दिन तक जंगल में फेंकता रहा। यह महापंचायत श्रद्धा के लिए इंसाफ मांगने के लिए की गई थी।

About Mansi Sahu

Check Also

नीति आयोग की बैठक से दूर रहेंगे नीतीश, ममता और केजरीवाल

नीति आयोग की बैठक से दूर रहेंगे नीतीश ममता और केजरीवाल विपक्षी एकजुटता 27 मई …