Breaking News

Supertech Twin Tower: सुपरटेक ट्विन टावर को गिराने का काम पूरा, कल धमाके की होगी रिहर्सल

  • सुपरटेक ट्विन टावर को गिराने का काम पूरा

  • कल धमाके की होगी रिहर्सल

  • 28 अगस्त को किया जाएगा ट्विन टावर ध्वस्त 

यूपी डेस्क: सुपरटेक ट्विन टावर को गिराने का काम पूरा हो चूका है। कल धमाके का रिहर्सल होगा। आज भी अलग-अलग विभाग की टीम मौके पर पहुंची। आपको बता दें कि 28 अगस्त को ट्विन टावर की 32 मंजिला इमारत को ध्वस्त किया जाएगा।

supertech twin towers to be demolished on august 28 in noida sht | Supertech  Twin Tower: ट्विन टावर को गिराने का काउंटडाउन शुरू, लग चुका है विस्फोटक,  खाली होने लगी सोसाइटी

रिपोर्ट के मुताबिक दोनों टावर में 3.5 टन विस्फोटक लगाया गया है। इन विस्फोटकों को 10 हजार प्वाइंट्स पर लगाया गया है। इस विस्फोटक को नान इलेक्ट्रिकल वायरिंग से जोड़ा गया है। इन वायरों को ट्रिगर से जोड़ा जाएगा। दोनों टॉवरो में विस्फोटक लगाने के लिए 15 दिन की समय सीमा थी, लेकिन इसे 10 दिन में ही पूरा कर लिया गया। दोनों टावर में विस्फोटक लगाने का काम 16 टीमों ने किया। इसमें 40 से ज्यादा लोग शामिल थे।

ट्विन टावर में 9640 छेद कर लगाया 3700 किलो बारूद, 28 अगस्त को 12 सेकेंड में  ढह जाएगी 32 मंजिला इमारत - Super tech twin tower demolish on August 28  preparations complete ntc - AajTak

9 सेकेंड में होगा ध्वस्त

28 अगस्त को इन टॉवरों को केवल नौ सेकेंड में ही ध्वस्त कर दिया जाएगा। दोनों टॉवरों को ध्वस्त करने का काम एडिफिस इंजीनियरिंग और साउथ अफ्रीका की जेट डिमोलिशन कंपनी को दिया गया है। सुपरटेक कंपनी की ओर से बनाए गए इन दोनों टॉवरों में से एपेक्स की ऊंचाई 101 मीटर और सियान की 99 मीटर है दोनों में 960 फ्लैट हैं।

About News Desk

Check Also

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन, ब्लैक लिस्टेड करने के नोटिस

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन  कार्यदायी संस्था सीएस कंस्ट्रक्शन को ब्लैक …