Breaking News

T20 World Cup: टी20 वर्ल्ड कप के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम का एलान, आरोन फिंच होंगे कप्तान

  • टी20 वर्ल्ड कप के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम का एलान

  • आरोन फिंच को सौंपी टीम की कमान

  • टिम डेविड को मिली जगह

खेल डेस्क : अक्टूबर में शुरू हो रहे टी20 वर्ल्ड कप के लिए ऑस्ट्रेलिया ने अपनी टीम का एलान कर दिया है। टीम की कमान आरोन फिंच को सौंपी गई है। पिछली बार भी फिंच ही ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान थे। यहां सबसे खास बात यह है कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने सिंगापुर के धाकड़ बल्लेबाज टिम डेविड को भी अपनी स्क्वाड में शामिल कर लिया है।Australia Announces Squad For T20 World Cup 2022

मिचेल स्वेपसन की जगह टिम डेविड को मिली जगह
ऑस्ट्रेलिया की इस 15 सदस्यीय टी20 स्क्वाड में लगभग सभी वही चेहरे हैं जो पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप खेले थे। यहां सिर्फ एक बदलाव हुआ है। मिचेल स्वेपसन की जगह टिम डेविड को जगह मिली है। 26 वर्षीय टिम डेविड टी20 स्पेशलिस्ट क्रिकेटर माने जाते हैं। दुनियाभर में टी20 फ्रेंचाइजी क्रिकेट में वह अपना करिश्मा दिखा चुके हैं। IPL में वह मुंबई इंडियंस की ओर से खेलते हैं।

 

सितंबर में भारत का दौरा करेगी ऑस्ट्रेलिया टीम
आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया टीम सितंबर में भारत का दौरा करेगी, जहां तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज खेली जानी है। इसके बाद वह इंग्लैंड, वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू टी20 सीरीज भी खेलेगी। बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन ऑस्ट्रेलिया में ही होना है। यह 16 अक्टूबर से शुरू होगा।

Aussies out to make history in Delhi | cricket.com.au

ऐसी है ऑस्ट्रेलिया की टीम
आरोन फिंच (कप्तान), एश्टन अगार, पैट कमिंस, टिम डेविड, जोस हेजलवुड, जोस इंगलिस, मिचेल मार्श, ग्लैन मैक्सवेल, केन रिचर्डसन, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क, मार्कस स्टोयनिस, मैथ्यू वेड, डेविड वॉर्नर, एडम जम्पा।

About News Desk

Check Also

India Vs Australia, 2nd Test: इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को हराया, 6 विकेट से जीती टीम इंडिया

टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को दूसरा टेस्ट मैच हराया  6 विकेट से जीती टीम इंडिया …