Breaking News

कर्तव्य पथ पर आकर्षण का केंद्र बनी उत्तर प्रदेश की झांकी,अयोध्या के दीपोत्सव की झलक

  • आकर्षण का केंद्र बनी उत्तर प्रदेश की झांकी

  • राजनीतिक संदेश देती दिखी यूपी की झांकी

  • पुष्पक विमान पर बैठे दिखे भगवान राम, दिखा दरबार

(नेशनल डेस्क) 74 वें गणतंत्र दिवस पर आयोजित परेड के दौरान कर्तव्य पथ पर गुरुवार को उत्तर प्रदेश की झांकी में भगवान राम और देवी सीता के वनवास से लौटने पर अयोध्या के लोगों द्वारा उनका स्वागत करते हुए दिखाया गया. साथ ही इस शहर में दीपोत्सव समारोह के आयोजन की झलक भी झांकी में प्रस्तुत की गई. अयोध्या में वर्तमान में एक भव्य राम मंदिर का निर्माण हो रहा है और उत्तर प्रदेश के इस शहर में बड़े पैमाने पर सड़क-चौड़ीकरण सहित कई अन्य परियोजनाएं पर काम हो रहा है.

कर्तव्य पथ पर दिखी यूपी की सांस्कृतिक विरासत

परेड के बाद निकलने वाली यूपी की झांसी की झलक सबसे अलग नजर आई. झांकी में गुरु ऋषि वशिष्ठ की एक विशाल प्रतिमा अगले हिस्से में रखी गई. रथ पर भगवान राम, मां सीता के साथ लक्ष्मण बैठे नजर आए. वहीं इसके आगे जलता हुआ दीपक भी नजर आया, जो अज्ञानता को खत्म कर ज्ञान के प्रकाश की ओर ले जाने का प्रतीक है. यह दूसरा मौका है जब यूपी झांकी की थीम में अयोध्या को शामिल किया गया है. परेड में नजर आने वाली झांकियों के लिए यूपी ने अंतिम दौर में जगह बनाई थी.

राजनीतिक संदेश देती दिखी यूपी की झांकी

रक्षा मंत्रालय के अधिकारियों ने रविवार को बताया कि भारत की जीवंत सांस्कृतिक विरासत, आर्थिक और सामाजिक प्रगति को दर्शाने वाली कुल 23 झांकियां 26 जनवरी को औपचारिक परेड का हिस्सा होंगी. इन झांकियों में से 17 विभिन्न राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की तथा छह झांकियां विभिन्न मंत्रालयों और विभागों की होंगी. राज्य के सूचना और जनसंपर्क विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि उत्तर प्रदेश की झांकी में भगवान राम और देवी सीता को वनवास से लौटने पर अयोध्या के लोगों द्वारा स्वागत करते हुए दिखाया गया है.

Republic Day 2023: परेड में छा गई यूपी की झांकी, रामनगरी अयोध्या की झलक ने मोह लिया सभी का मन

About Sonal Pandey

Check Also

जदयू जिला कार्यकर्ता सम्मेलन, ‘भाजपा भगाओ देश बचाओ’ का लिया संकल्प

बापू भवन टाउन हॉल में सैकड़ों ने लिया “भाजपा भगाओ देश बचाओ” का संकल्प  यूपी …