Breaking News

‘विंग कमांडर अभिनंदन’ से मिलने अस्‍पताल पहुंचीं रक्षामंत्री, सराहना भी की

दिल्ली: एयरफोर्स के विंग कमांडर अभिनंदन के वतन लौटने के बाद इलाज के लिए दिल्‍ली के अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है। शनिवार शाम विंग कमांडर अभिनंदन से रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण ने मुलाकात की और उनकी सेहत की जानकारी ली। मुलाकात के दौरान रक्षामंत्री ने विंग कमांडर की सेहत से जुड़ी जानकारी भी ली।  इस दौरान उनके साथ वायुसेना के कई बड़े अधिकारी भी मौजूद रहे।

Image result for अभिनंदन

रक्षामंत्री ने ट्वीट के जरिए की सराहना
गौरतलब है कि अभिनंदन के भारत लौटने के बाद रक्षामंत्री ने ट्वीट कर लिखा था, “अभिनंदन वर्तमान आप पर गर्व है। पूरा देश आपकी बहादुरी और कृतज्ञता की सराहना करता है। आपने मुश्किल वक्त में अपने को शांत बनाए रखा. हमारे युवाओं के लिए आप प्रेरणा हैं। वन्दे मातरम”

Image result for रक्षा मंक्षी निर्मला सीतारमण

बता दें भारतीय सीमा में घुसपैठ की कोशिश कर रहे पाकिस्तान के F-16 विमान को निशाना बनाने के बाद विंग कमांडर अभिनंदन का मिग-21 बुधवार को क्रैश हो गया था। उन्हें पैराशूट के जरिए इजेक्ट होना पड़ा।  वह पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में चले गए थे। जिसके बाद पाकिस्तानी सेना ने उन्हें हिरासत में ले लिया था।

About admin

Check Also

keshav prasad mourya

बसपा और सपा को लेकर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के बयान से मची खलबली

बलिया पहुंचे केशव मौर्य ने प्रशासनिक व विकास से जुड़े अधिकारियों के साथ की बैठक …