Breaking News

लखनऊ के विकास नगर में सड़क धंसने की होगी जांच, मंडलायुक्त ने बनाई 3 सदस्यीय कमेटी

  • लखनऊ के विकास नगर में सड़क धंसने की होगी जांच

  • लखनऊ मंडलायुक्त ने 3 सदस्यीय बनाई जांच कमेटी

  • लापरवाही करने वालों पर की जाएगी कार्रवाई

यूपी डेस्क: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के विकास नगर में सड़क धंसने का मामला की जांच की जाएगी। इसको लेकर लखनऊ मंडलायुक्त ने जांच कमेटी बनाई। इस मामले में मंडलायुक्त ने 3 सदस्यीय कमेटी लापरवाही की जांच करेगी।

lucknow road collapse suddenly road collapsed in lucknow lucknow news lucknow  vikas nagar area newstrack hindi news up news | Lucknow: लखनऊ के विकास नगर  में धंसी सड़क, 20 फ़ीट का बना

जांच की जिम्मेदारी अपर आयुक्त लखनऊ मंडल, मुख्य अभियंता, जलकल विभाग और अधीक्षण अभियंता लोक निर्माण विभाग की समिति को सौंपी गई है। जांच समिति से मामले की रिपोर्ट को दो दिन में देने की अपेक्षा की गई है। सड़क धंसने पर जिले के प्रभारी मंत्री व लोक निर्माण मंत्री जितिन प्रसाद ने मंडलायुक्त को पत्र लिखकर जांच कर जिम्मेदारी तय करने के निर्देश दिए थे।

मंडलायुक्त को भेजे पत्र में जिले के प्रभारी मंत्री जितिन प्रसाद ने कहा था कि अधिशासी अभियंता प्रांतीय खंड लोक निर्माण विभाग ने उनको बताया है कि यह मार्ग लोक निर्माण विभाग के स्वामित्व का है। रोड के मध्य से जल निगम की सीवर की ट्रंक लाइन गुजर रही है।

A Road Caved In In Vikas Nagar Area In Lucknow. - Lucknow: अचानक 25 फीट  नीचे धंस गई लखनऊ के पॉश इलाके की सड़क, लोगों ने ट्विटर पर लिए मजे - Amar

विकास नगर के लोहिया नगर वार्ड की एक सड़क धंस गई थी। सड़क में करीब 25 फीट का गड्ढा हो गया था। ट्रंक लाइन का पाइप टूटने या ज्वाइंट खुल जाने से सड़क के नीचे की मिट्टी कट गई है। यह कैसे हुआ इसकी जांच की जाए। इसमें जिसकी भी लापरवाही मिले, उसकी जिम्मेदारी तय कर कार्रवाई की जाए।

About News Desk

Check Also

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन, ब्लैक लिस्टेड करने के नोटिस

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन  कार्यदायी संस्था सीएस कंस्ट्रक्शन को ब्लैक …