PM मोदी के सामने आया नवाबगंज नगर पालिका में हुए घोटालों का मामला , CM योगी ने दिए ये आदेश

  • PM के सामने आया नवाबगंज नगर पालिका में हुए घोटालों का मामला 
  • मामला जानकर पीएम मोदी भी चौंक उठे
  • सीएम योगी ने दिए सख्त कार्रवाई के आदेश

यूपी डेस्क: शनिवार को त्रिशूल एयफोर्स स्टेशन पर प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के सामने नवाबगंज नगर पालिका में हुए 100 करोड़ के घोटालों का मामला गूंजा। पीएम मोदी भी छोटी सी पालिका में सौ करोड़ का घोटाला सुनकर चौंक उठे। तो वहीं मुख्यमंत्री ने डीएम और एसएसपी को बुलाकर गंभीरता से कार्रवाई कराने के निर्देश दिये हैं।

 

 

ये है पूरा मामला

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शाहजहांपुर से लौटते वक्त त्रिशूल एयरफोर्स स्टेशन पर पहुंचे। उनके साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी थे। 15 मिनट तक उन्होंने भाजपा नेताओं से हाथ मिलाकर परिचय किया। इस दौरान भाजपा जिला उपाध्यक्ष नीरेंद्र राठौर ने नगर पालिका नवाबगंज में भ्रष्टाचार, कमीशन खोरी समेत कई गंभीर आरोपों के साथ 100 करोड़ के घोटाले का पत्र प्रधानमंत्री को सौंपा। उन्होंने कहा कि पालिकाध्यक्ष पर कई एफआईआर हो चुकी हैं। इसके बावजूद मामले में कार्रवाई नहीं हो रही है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नीरेंद्र राठौर की शिकायत को गंभीरता से सुना। उन्होने डीएम मानवेंद्र सिंह, एसएसपी रोहित सिंह सजवाण को बुलाया और कहा कि नगर पालिका चेयरमैन शहला ताहिर के सभी मामलों की जांच करवाकर कार्रवाई करें।

About News Desk

Check Also

उमेश पाल हत्याकांड में पुलिस ने दाखिल की पहली चार्जशीट

उमेश पाल हत्याकांड में नया खुलासा पुलिस ने दाखिल की पहली चार्जशीट आरोप पत्र में …