Breaking News

पेट्रोल पंप पर पेट्रोल नहीं… एक नहीं शहर के कितने ही पेट्रोल पंप पड़े हैं सूखे… आगरा का कुछ ऐसा है हाल

बिना पेट्रोल का पेट्रोल पंप

आपको कैसा लगेगा जब आपको बहुत जरूरी काम हो… आपकी बाइक में पेट्रोल कम हो… आप पेट्रोल पंप पर जाएं लेकिन आपको पेट्रोल न मिले… उस वक्त की परेशानी का आप महज इतनी बात सोचकर ही अंदाजा लगा सकते हैं… लेकिन ऐसा हो रहा है वो भी आगरा जैसे बड़े शहर में जिससे आम आदमी परेशान होकर वापस लौट रहे हैं… मतलब पंप तो है लेकिन पेट्रोल और डीजल गायब हो चुका है…

पांच दिन से सूखे पड़े है पंप

दरअसल, आगरा में पेट्रोल- डीजल की आपूर्ति प्रभावित होने के कारण ग्राहकों को बैरंग ही लौटना पड़ रहा है.. कुछ पेट्रोल पंप पर घंटों के लिए आपूर्ति प्रभावित हो रही है तो, एस्सार के कई पंप 5 दिन से ड्राई पड़े हैं… एचपीसीएल के पंप पर भी आपूर्ति कम होने से कई पंप प्रभावित हो रहे हैं… जिससे ट्रांसपोर्ट कारोबार पर भी असर पड़ रहा है…

लोडिंग वाहन भी अटके

आगरा शहर के पंचकुइया, कालिंदी विहार और मारुति स्टेट चौराहे पर स्थित एस्सार पंप पर 5 दिन से पेट्रोल और डीजल की आपूर्ति नहीं हो रही है… पंप पर डीजल लेने पहुंच रहे लोगों ने बताया कि, हम पास में ही रहते हैं और आने जाने का रास्ता यहीं से है.. लेकिन पंप पर डीजल की उपलब्धता नहीं होने से मुश्किल हो रही है.. पंप पर डीजल की उपलब्धता नहीं होने के कारण ग्राहक निराश हो रहे हैं.. पंप बंद होने के कारण अन्य पंप को तलाशना पड़ता है.. वहीं लोडिंग वाहन चालकों को सबसे ज्यादा परेशानी हो रही है..

आगरा महानगर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के महासचिव मुकेश गर्ग का कहना है कि कारोबार पर डीजल उपलब्धता नहीं होने के कारण असर पड़ रहा है.. माल लेकर जाने वाले वाहनों को रास्ते में भी ड्राई पंप के कारण मुश्किल होती है इस कारण दूसरे पंपों पर भीड़ मिलती है.. जिससे वहां वाहनों को लंबा इंतजार करना पड़ता है.. इससे माल लाने, ले जाने में अधिक समय लग रहा है..

व्यापार पर बुरा असर

आगरा महानगर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री कृष्ण मिश्रा ने बताया कि आगरा में करीब 380 ट्रांसपोर्ट कंपनियां है.. जिनके द्वारा करोड़ों का माल लाया और ले जाया जाता है.. ऐसे में व्यापार पर भी इसका प्रतिकूल असर पड़ रहा है..

आगरा महानगर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष रूपेंद्र सिंह सिसौदिया का कहना है कि कोरोना महामारी के चलते पहले से ही कारोबार में मंदी चल रही है… डीजल नहीं मिला तो कारोबार प्रभावित हो जाएगा.. इससे समय बर्बाद भी हो रहा है.. जिसके चलते ट्रकों के फेरे भी घट रहे हैं..

कब आएगा तेल ?

बता दें कि, तेल कंपनियों ने भुगतान प्रक्रिया में बदलाव किया है.. जिनका कोटा पूरा हो गया है, उनको भी आपूर्ति नहीं दी जा रही है.. इस कारण पंप ड्राई हो रहे हैं.. विभिन्न पंप के सेल्स से जुड़े कर्मचारियों ने बताया कि पर्याप्त आपूर्ति नहीं मिल पा रही है जिससे मुश्किल हो रही है…

About Mansi Sahu

Check Also

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन, ब्लैक लिस्टेड करने के नोटिस

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन  कार्यदायी संस्था सीएस कंस्ट्रक्शन को ब्लैक …