Breaking News

तुर्की भूकंप से हजारों के मरने की आशंका

  • तुर्की में कुदरत ने बरपाया कहर

  • भूकंप से हुई भीषण तबाही

  • तुर्की और सीरिया  में 7.8 तीव्रता के भीषण भूकंप

  • भूकंप के झटके एक मिनट से अधिक समय तक रहे जारी

(नेशनल डेस्‍क) तुर्की में जब लोग चैन की नींद सो रहे थे, तब कुदरत ने ऐसा कहर बरपाया कि चंद सेकंड में सब बर्बाद हो गया. तुर्की में भूकंप आया. इमारतें ताश के पत्ते की तरह ढह गईं. लोग मलबे के नीचे दब गए. चीख पुकार मच गई. लहुलुहान हालत में लोग अपनों को तलाशने लगे. सबकुछ समझ से परे था. मानों जैसे प्रलय आ गई हो. भूकंप से अबतक करीब 600 लोगों की जान जा चुकी है, वहीं हजारों लोग घायल हैं. भूकंप से हुई भीषण तबाही की गवाह हैं ये तस्वीरें

Earthquake in Turke: प्‍लीज...मेरी जान बचा लो, तुर्की में भूकंप के बाद मलबे के नीचे दबे यू-ट्यूबर ने वीडियो जारी कर मांगी मदद, हर तरफ तबाही का मंजर ...

तुर्की और सीरिया  में 7.8 तीव्रता के भीषण भूकंप के दो झटकों से बड़ी तबाही आई है. तुर्की और सीरिया में भूकंप से सैकड़ों लोगों की मौत हो गई और कई इमारतें ध्वस्त हो गईं. तुर्की में भूकंप से अब तक 300, तो सीरिया में 320 मौतों की पुष्टि हुई है. बड़े पैमाने पर बचाव एवं राहत कार्य चल रहा है. मौतों का आंकड़ा बढ़ने का अनुमान है. सैकड़ों लोग घायल हुए हैं. दोनों देशों में न जानें कितनी ही इमारतें जमींदोज हो चुकी हैं, जिनके मलबे में लोग फंसे हुए हैं. इधर इटली में सुनामी का अलर्ट जारी हुआ है. भूकंप ने दक्षिण तुर्की के गजिएनटेप शहर को दहला दिया है.

Earthquake Today LIVE: तुर्की और सीरिया में शवों का मिलना जारी, अब तक 641 पहुंचा मौतों का आंकड़ा, चारों ओर तबाही का मंजर – News18 हिंदी

तु्र्की और सीरिया में 140 से अधिक इमारतों धराशायी हो गईं हैं. भूकंप के झटके एक मिनट से अधिक समय तक जारी रहे और इसके बाद जो तबाही हुई, उसने 600 से ज्यादा लोगों को मौत की नींद सुला दिया. भूकंप से कई शहर पूरी तरह तबाह हो गए हैं.तुर्की में आए भूकंप से तुर्की और सीरिया में कम से कम 641 लोगों की मौत हो गई और हजारों लोग घायल हुए हैं. मरने वालों की संख्या अभी भी लगातार बढ़ रही है. भूकंप से तुर्की और सीरिया में कई दर्जन इमारतें धराशायी हो गईं हैं और मलबे में सैकड़ों लोग फंसे हुए हैं.भूकंप से तुर्की में करीब 300 लोगों को मौत हो गई है और 1300 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. जबकि सीरिया में 320 लोगों की मौत हुई है और 1000 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं.

Earthquake in Turkey: तुर्की में भूकंप के तेज झटके, रिक्टर स्केल पर 7.8 थी तीव्रता - An earthquake of magnitude 7.8 occurred in Turkey ntc - AajTak

सीरिया के स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक तुर्की में आए 7.8 तीव्रता के भूकंप के बाद सीरिया के सरकारी कब्जे वाले इलाकों में कम से कम 237 लोगों की मौत हुई है. अलेप्पो, लताकिया, हमा और टार्टस प्रांतों में 639 लोग घायल भी हुए हैं.तुर्की के भूकंप प्रभावित लोगों के लिए मदद करने के लिए अमेरिका आगे आया है. अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन ने रविवार को एक बयान में कहा कि अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने यूएसएआईडी (USAID) और दूसरी संघीय एजेंसियों को तुर्की और सीरिया में भूकंप से सबसे अधिक प्रभावित क्षेत्रों में मदद के विकल्पों का आकलन करने का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा कि विनाशकारी भूकंप की खबरों से अमेरिका काफी चिंतित है.

About Sonal Pandey

Check Also

जदयू जिला कार्यकर्ता सम्मेलन, ‘भाजपा भगाओ देश बचाओ’ का लिया संकल्प

बापू भवन टाउन हॉल में सैकड़ों ने लिया “भाजपा भगाओ देश बचाओ” का संकल्प  यूपी …