Breaking News

आज का पंचांग ( 12 सितंबर, 2020) : आर्द्रा नक्षत्र में होगा पितृ पक्ष की दशमी का श्राद्घ

  • आज है पितृ पक्ष की दशमी तिथि
  • इस दिन होता है पितरों को श्राद्ध
  • आर्द्रा नक्षत्र में जन्में लोग होते हैं ऐसे

धर्म डेस्क: आज 13 सितंबर, दिन शविवार तिथि दशमी योग व्यतीपात तथा आर्द्रा  नक्षत्र बन रहा है। इसके अलावा आज पितृ पक्ष की दशमी तिथि है जिस दौरान इस तिथि को उन लोगों का श्राद्ध आदि किया जाता है जिन लोगों की मृत्यु दशमी तिथि को हुआ हो। ज्योतिष शास्त्र में इस तिथि को अधिक महत्वपूर्ण बताया गया है, मान्यता है इस श्राद्ध, पिंडदान, पितर तर्पण आदि करने से अश्वमेघ यज्ञ करने के समान फल प्राप्त होता है।

इसके अतिरिक्त आज आर्द्रा नक्षत्र बन रहा है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार कुल 27 नक्षत्रों में से ये 6ठें  नंबर पर आता है। बताया जाता है आर्द्रा का सामान्य अर्थ नमी होता है, जो धरती पर जीवन के लिए जरूरी है। यह आकाश में मणि के समान दिखाई देता है। वामन पुराण के अनुसार, नक्षत्र पुरुष भगवान विष्णु के केशों में आर्द्रा नक्षत्र का निवास है।

वैदिक ज्योतिष की मानें तो भगवान शिव शंकर के रुद्र रूप ही आर्द्रा नक्षत्र के अधिपति हैं, जो प्रजापालक हैं, परंतु जब उग्र होते हैं तो कुछ न कुछ विनाशकारी अथवा प्रलयंकारी घटनाएं अवश्य होती हैं। आर्द्रा नक्षत्र के प्रबल प्रभाव में आने वाले जातक जिज्ञासु प्रवृत्ति के होते हैं।

सूर्योदय-06:04 ए एम
सूर्यास्त-06:29 पी एम
चन्द्रोदय-01:19 ए एम, सितम्बर 13
चन्द्रास्त-02:49 पी एम
शक सम्वत-1942 शर्वरी
विक्रम सम्वत-2077 प्रमाथी
गुजराती सम्वत-2076 विरोधकृत्
अमान्त महीना-भाद्रपद
पूर्णिमान्त महीना-आश्विन
वार-शनिवार
पक्ष-कृष्ण पक्ष
तिथि-दशमी – 04:13 ए एम, सितम्बर 13 तक
नक्षत्र-आर्द्रा – 04:25 पी एम तक
योग-व्यतीपात – 05:35 पी एम तक
करण-वणिज – 04:23 पी एम तक
द्वितीय करण-विष्टि – 04:13 ए एम, सितम्बर 13 तक
सूर्य राशि-सिंह
चन्द्र राशि-मिथुन
राहुकाल-09:10 ए एम से 10:43 ए एम
गुलिक काल-06:04 ए एम से 07:37 ए एम
यमगण्ड-01:50 पी एम से 03:23 पी एम
अभिजित मुहूर्त-11:52 ए एम से 12:41 पी एम
दुर्मुहूर्त-06:04 ए एम से 06:54 ए एम
दुर्मुहूर्त-06:54 ए एम से 07:44 ए एम
वर्ज्य-04:29 ए एम, सितम्बर 13 से 06:06 ए एम, सितम्बर 13

About News Desk

Check Also

Aaj ka Rashifal 25 April 2023: जानें कैसा बीतेगा आपका आज का दिन

जानें इन राशि वालों का कैसा बीतेगा आज का दिन किन राशि वालों को होगा …