Breaking News

अमेरिका में बवंडर ने मचाई भीषण तबाही,केंटुकी में 100 से ज्यादा लोगों के मरने की आशंका

  • जानमाल का हुआ भारी नुकसान
  • घायलों को अस्पताल पहुंचाने के लिए हेलीकाप्टर का किया जा रहा इस्तेमाल
  • कई आवासीय भवन क्षतिग्रस्त

इंटरनेशनल डेस्क:अमेरिका के कई प्रांतों में बवंडर व खराब मौसम ने भारी तबाही मचाई। केंटुकी स्थित एक मोमबत्ती फैक्ट्री, इलिनोइस स्थित अमेजन के भवन व अर्कासस स्थित एक नर्सिगहोम को काफी नुकसान पहुंचा है। कई भवन तो बुरी तरह ध्वस्त हो गए। इसमें कई लोगों की जान चली गई। बड़ी संख्या में कर्मचारियों को राहत व बचाव कार्य में लगाया गया है। घायलों को अस्पताल पहुंचाने के लिए हेलीकाप्टर का इस्तेमाल किया जा रहा है। केंटुकी के गवर्नर एंडी बेशियर ने इसे राज्य आपदा घोषित किया है।

बेशियर ने त्रासदी को दुखद बताते हुए मेफील्ड स्थित एक फैक्ट्री में कई लोगों के मारे जाने की आशंका जताई है। उन्होंने कहा, ‘जब बवंडर आया, तब फैक्ट्री में करीब 110 लोग मौजूद थे। हमें आशंका है कि इस भीषण त्रासदी में केंटुकी के 50 लोगों को जान गंवानी पड़ी है। मृतकों की संख्या 70 से 100 तक पहुंच सकती है। यह बहुत कठिन वक्त है। हम सभी की सलामती की प्रार्थना कर रहे हैं।’

केंटुकी में रातभर में चार बार बवंडर आया, जिसने दर्जनभर से ज्यादा काउंटी में भारी तबाही मचाई। कई मकान ध्वस्त हो गए, जबकि सड़कों को भी काफी नुकसान पहुंचा। गवर्नर बेशियर ने बताया कि बवंडर ने प्रांत के 365 किलोमीटर से अधिक बड़े दायरे में काफी नुकसान पहुंचाया। ट्वीटर पर प्रसारित एक अपुष्ट वीडियो में दिखाई देता है कि मेफील्ड में सड़क पर खड़ी एक कार देखते-देखते ईंट व मलबे के नीचे दब गई। बवंडर ने बिजली आपूर्ति व्यवस्था को भी बाधित किया है। राज्य के 56 हजार से अधिक लोगों को शनिवार सुबह बिजली संकट का सामना करना पड़ा। एक ड्रोन फुटेज में दिखता है कि वेयरहाउस के करीब बड़ी संख्या में आपातकालीन वाहन उस इलाके में बिखरे मलबे को हटाने का काम कर रहे हैं।

About News Desk

Check Also

Imran Khan Arrested: इस्‍लामाबाद हाईकोर्ट से रेंजर्स ने पूर्व पीएम इमरान खान को किया गिरफतार

फौज को धमकी के 4 घंटे बाद गिरफ्तारी इस्‍लामाबाद हाईकोर्ट से रेंजर्स ने किया अरेस्‍ट …